news-details

‘‘विश्व युवा कौशल दिवस‘‘ के अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित

महासमुंद, 19 जुलाई 2019/ ‘‘विश्व युवा कौशल दिवस‘‘ के अवसर पर आज 19 जुलाई 2019 को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के प्रशिक्षित हितग्राहियों को रोजगार से जोड़ने के लिए ‘‘केयर एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी, प्रधानमंत्री कौशल केंद्र श्याम विद्या मंदिर, इमलीभाठा महासमुंद‘‘ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें बागबाहरा, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली विकासखंडों में भर्ती हेतु एल एंड टी माइक्रो फाइनंेस लिमिटेड., कोटक फाइनेंस, एलआईसी एचडीएफसी, जायका आटो मोबाइल, मैग्मा फायनेंस, चोला मंडलम, शिवनाथ हुंडई, डीसीबी बैंक, महालक्ष्मी मोबाइल आदि प्लेसमेंट एजेंसियाँ सम्मिलित होकर युवाओं से साक्षात्कार लिया गया। 

मुख्यमंत्री कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने बताया कि 15 जुलाई को जनपद पंचायत सरायपाली एवं 16 जुलाई 2019 को जनपद पंचायत बागबाहरा में कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार-स्वरोजगार के लिए शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा रोजगार-स्वरोजगार से संबंधित योजनाओं, सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित कराए जाने के लिए ग्राम स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार एवं मुनादी कराया गया था।

इसी तरह 17 जुलाई .2019 को विकासखंड स्तर पर इलेक्ट्रिशियन डोमेस्टिक, फैशन टेक्नोलॉजी, एकाऊंट असिस्टेंट यूजिंग टैली, ड्रायवर कम मैकेनिक, ब्रिक लेयिंग (मेसन), वॉल एवं फ्लोर टायलिंग जैसे कोर्सेस में कौशल प्रतियोगिता 2019 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को आज 18 जुलाई को जिला स्तर पर कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार वितरण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें