news-details

कांग्रेस नेता ने घर में की खुदखुशी, सुसाइड नोट में चार करोड़ के लेने देन के साथ दो ठेकेदारों का जिक्र.

कांग्रेस नेता श्याम सुन्दर एरन ने आज अपने घर में खुदकुशी कर ली है पुलिस ने शव के पास से एक कागज में सुसाईट नोट किया बरामद किया है. सुसाईट नोट में दो लोगों के नाम का जिक्र किया गया है.

सुसाईट नोट के आनुसार कांग्रेस नेता श्याम सुन्दर एरन के संबंध नितेश सिघानिया बिलाईगढ़ और सुशील अग्रवाल श्रीकिशन एंड कंपनी रायपुर थे. जानकारी के अनुसार श्याम सुन्दर के नाम पर एक शारदा कंट्रकशन के नाम से एक कंपनी है जो कि सड़क निर्माण में ठेकेदारी का काम करती है. इसके आलावा नितेश सिघानिया बिलाईगढ़ और सुशील अग्रवाल रायपुर भी ठेकेदारी का काम करते थे. सुसाइड नोट में करीब चार करोड़ रूपये के लेने देन को लेकर दोनों ठेकेदारों को अपने आत्महत्या का कारण बताया गया है. फिलहाल पिथौरा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

श्याम सुंदर राजनीति में सक्रिय रहकर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष के पद पर थे और कांग्रेस के हर कार्यक्रम वह शरीक होते थे. अचानक हुए इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है. सक्रिय






अन्य सम्बंधित खबरें