news-details

सड़क दुर्घटना में परीक्षार्थी की मौत.

महासमुंद जिले में लापरवाही के कारण हो रहे सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहा. पिथौरा थाना अंतर्गत कल हुए एक दुर्घटना में परीक्षा देने गए परीक्षार्थी की मौत हो गई. मृतक के पिता ने पिथौरा थाना इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है और बताया है तेज एवं लापरवाही पूर्वक एक अज्ञात वाहन चालक ने उसके पुत्र को ठोकर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार कल सांकरा थाना अंतर्गत ग्राम तिलंजनपुर का निवासी वासुदेव मानिकपुरी सुबह 8 बजे सहायक शिक्षक प्रयोगशाला का परीक्षा दिलाने बागबाहरा जाने के लिये निकल था. और घर लौटते समय शाम के वह दुर्घटना का शिकार हो गया.

यह दुर्घटना पिथौरा थाना अंतर्गत डोंगरीपाली के पास NH53 रोड पर हुआ. जिसके बाद 112 की मदद से उसे पिथौरा अस्पताल लाया गया. जब वासुदेव के पिता शासकीय अस्पताल पिथौरा जाकर देखे तो अस्पताल ड्रेसिंग रूम के बाजू कमरा में लोहे के स्ट्रेचर उपर वासुदेव मृत हालत में रखा गया था. मृतक के सिर, चेहरा, गला में गंभीर चोंट लगा है.

मृतक के पिता ने अज्ञात वाहन के चालक पर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई. पुलिस ने अज्ञात के ख़िलाफ धारा 304-A-IPC के तहत मामले को दर्ज किया है. 





अन्य सम्बंधित खबरें