news-details

भालू ने अकेले देख किसान पर कर दिया हमला, चिल्लाने की आवाज सुन दौड़े ग्रामीण

आज महासमुंद जिले के बसना थाना के भंवरपुर चौकी अंतर्गत वनांचल क्षेत्र रंगमटिया में काम करने गए एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया. जिससे वह व्यक्ति घायल हो गया. घायल हुए व्यक्ति का नाम परशुराम उम्र 58 वर्ष बताया जा रहा है.

घटना आज सुबह करीब 9 बजे की है जब एक किसान को खेत में अकेले देख भालू ने शिकार करना चाहा और हमला कर दिया. भालू के हमले से किसान जोर-जोर से चिल्लाने लगा. जिसके बाद आस-पास के खेतो में काम कर रहे दूसरे ग्रामीण किसी तरह भालू को भगाने में सफल हो गए.

भालू को भागने के बाद लगभग 9:15 को ग्रामीणों ने 112 डायल कर इस बात की जानकारी दी. बात की जानकारी मिलते ही 112 मौके के लिए रवाना हुई और बसना से 34 किलोमीटर की दुरी पर ग्राम रंगमटिया के जंगलो के बीच खेतों में जाकर भालू से शिकार हुए व्यक्ति परशुराम को बसना स्वास्थ केंद्र लाकर भर्ती करवाया. 112 के गौतम साहू ने बताया कि मार्ग दूर, सिंगल और खराब होने के कारण पहुँचने में 38 मिनट का समय लग गया.




अन्य सम्बंधित खबरें