news-details

अवैध शराब रेड कार्यवाही

बागबाहरा थाना 

बागबाहरा थाना अंतर्गत 5 अगस्त 2019 को ग्राम मुडागांव मैदान के पास में अवैध शराब बिक्री पर कांशीराम पिता बालमुकुंद अजगले उम्र 45 के पास एक प्लास्टिक झोला में 16 पौवा सी0जी0 फाईन व्हीस्की अंग्रेजी शराब रखें मिला. अंग्रेजी शराब प्रत्येक शीशी में 180-180एमएल शीलबंद भरी हुई जुमला 02 लीटर 880मिली0 कीमती 1120/- रूपये को जप्त कर मौके पर शीलबंद किया गया.

उक्त आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (A) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

बागबाहरा में 5 अगस्त 2019 को पिथौरा चौक के पास बागबाहरा में अवैध शराब बिक्री करने वास्ते अजय कुमार पिता भोलाराम साहू उम्र 40 साल के पास से पास एक प्लास्टिक झोला में 20 पाव देशी प्लेन शराब रखें मिला. आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक झोला में 20 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक शीशी में 180-180 एमएल शीलबंद भरी हुई जुमला 03 लीटर 600मिली0 कीमती 1200/- रूपये को जप्त कर मौके पर शीलबंद किया गया.

उक्त आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (A) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधिवत समय सदर में गिरफ्तार किया गया अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

सरायपाली थाना

सरायपाली थाना अंतर्गत ग्राम बेंदारी में 5 अगस्त 2019 को दो व्यक्तियों को अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुये पकड़ा गया. पकड़े गए आरोपी में तुलसीदास पिता पुनीराम तथा चन्द्ररमणी चौहान लिमउगुढा के निवासी है. बताया गया कि इनके पास एक बांस के डंडे के बीच में बंधा हुआ दो हरे रंग के प्लाउस्टिक बोरियों के अंदर दो जरकीनों में 10-10 लीटर कुल 20 लीटर हाथ भट्ठी का बना महुआ शराब बिक्री हेतु परिवहन किया जा रहा था.

आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का होना पाये जाने से मौके पर देहाती नालसी लिया वापस थाना पहुंचकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

सिंघोड़ा थाना

सिंघोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम परेवापाली में 5 अगस्त 2019 को सुशील कुमार भोई के घर बाडी में अवैध रूप से शराब बिक्री करने की शिकायत पर सिंघोड़ा पुलिस सुशील भोई के बाडी में पहुंचकर सुशील भोई के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक जरीकेन मे भरा लगभग 04 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब किमती 400 रूपये पाया गया.

आरोपी के विरूध्द आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर अपराध कायम किया.




अन्य सम्बंधित खबरें