news-details
सांकेतिक चित्र

गांव के गलियों में घूम-घूम कर भालू ने मचाई दहशत.

महासमुंद जिला अंतर्गत पिथौरा, बसना और सरायपाली के वनांचल क्षेत्र में अब भालू का ख़तरा मंडराने लगा है. विगत दिनों बसना थाना अंतर्गत भालू से घायल एक 58 वर्षीय व्यक्ति को 112 के माध्यम से बसना के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाना पड़ा था. यह व्यक्ति भँवरपुर क्षेत्र के रंग माटिया में खेत पर काम कर रहा था. जहाँ भालू ने उस पर हमला कर घायल दिया था. मगर अब खेतों के बाद भालू के गाँव की गलियों में भ्रमण करने की खबर है.

जानकारी के अनुसार बीती रात करीब साढ़े आठ बजे सरायपाली ब्लॉक के ग्राम दीवान गुड़ी (चिवरा कुटा) में एक जंगली भालू गांव के गलियों में घूम-घूम कर दहशत मचाने की ख़बर है. बताया जा रहा है कि दहशत से सहमे ग्रामीण किसी तरह सूझ-बूझ कर भालू को खदेड़ने में कामयाब हो तो गए मगर रात के अँधेरे में भालू किस दिशा में गया यह उन्हें पता नहीं चल पता.

बताया जा रहा है कि रात के अँधेरे में किसी भी प्रकार का एक बड़ा हादसा हो सकता था जिसे टाल दिया गया है. वरना भालू आदमियो पर हमला करने से कभी पीछे नही हटता.




अन्य सम्बंधित खबरें