news-details

अतिक्रमण रोकने पर वन अमले पर हुई लाठी से मारपीट, मामला दर्ज

तुमगांव थाना में वन परिक्षेत्र अधिकारी ए एक्का द्वारा ने अपने व वन कर्मचारियों के साथ गाली गलौच मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर पुलिस से शिकायत दर्ज करवाया है. जिस पर उदे राम, मीना बाई, धान बाई के द्वारा वन कर्मचारियों के साथ अश्लील गाली गलौच मारपीट कर शासकीय कार्य बाधा डालना पाये जाने पर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 186,353,294,323,34 भादवि. पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है.

एम्बोस एक्का ने शिकायत में बताया है कि जब 9 अगस्त 2019 को वह अपने अधीनस्थ कर्मचारी सुनील कुमार साहू, टीके लाल साहू, अशीष कुमार खुमरी, सहदेव साहू गोकूल यादव, हसन खान, सालिक राम साहू के साथ अपने परिक्षेत्र में गस्त करने निकला था कि कक्ष क्रमांक 829 में उदे राम पिता मनीराम मेहर ग्राम मालीडीह एवं अन्य व्यक्तियों के द्वारा वन भूमि पर मिश्रित प्रजाति के वृक्षो की कटाई कर फैंसिंग पोल बनाकर फैंसिंग तार से घेरकर अतिक्रमण कर रहे थे, जिन्हें वन अमले द्वारा समझाईश दिया गया.

उसके बाद फैंसिंग तार को वन अमले द्वारा निकालने के दौरान उदय राम एवं उसके धर्मपत्नि मीना बाई तथा उसकी मां धान बाई के द्वारा छीना झपटी कर शासकीय कार्य में बाधा डालने लगे एवं जप्त किये गये फैंसिंग तार को नहीं ले जाने देंगे कहकर अश्लील गाली गलौच करते हुए वन अमले को लाठी से मारपीट करने लगे. लाठी से मारपीट करने से वन रक्षक टीके लाल साहू को बांए हांथ में चोंट लगा. तब वन अमले के द्वारा मारपीट को छुडाया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें