news-details

ट्रक की ठोकर से विद्युत पोल हुआ क्षतिग्रस्त, विभाग को करना पड़ा आक्रोश का सामना

खल्लारी थाने में छत्तीसगढ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी खल्लारी में कनिष्ठ यंत्री के पद पर कार्यरत अमर ने एक वाहन चालक के ख़िलाफ तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुये विद्युत पोल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.  

अमर ने पुलिस को बताया है कि 10 अगस्त 2019 को प्रात: करीबन 04.10 बजे NH 353 ग्राम मामाभांचा के पास से गुजरी 33 KV लाईन के पोल को वाहन क्रमांक MP 16 H 2500 का वाहन चालक दिपेन्द्र सिंह बुन्देला द्वारा तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुये विद्युत पोल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया. जिससे विद्युत पोल बिजली तार क्षति हो गया.

जिसके कारण खल्लारी एवं आसपास क्षेत्र में लगभग 6-8 घंटे विद्युत सप्लाई बंद रही जिस वजह से विद्युत विभाग को उपभोक्ताओ के आक्रोश का सामना करना पडा एवं पोल क्षतिग्रस्त के कारण विद्युत विभाग को अनुमानित कुल 50,000/- रू. राशि का नुकसान हुआ है. जिस पर उक्त वाहन चालक के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की गई है. पुलिस ने मामले को चालक जितेन्द्र सिंह बुन्देला के ख़िलाफ धारा 279-IPC, 139-IND के तहत दर्ज किया है. 




अन्य सम्बंधित खबरें