news-details

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला खनिज न्यास शासी परिसद की बैठक संपन्न, जिला खनिज संस्थान न्यास वर्ष 2019-20 के प्रस्तावित कार्य योजना को अनुमोदित किया गया.

महासमुंद, 13 अगस्त 2019/ प्रदेश के वाणिज्यिक कर (आबकारी) वाणिज्य एवं उद्योग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा की अध्यक्षता में आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला खनिज न्यास शासी परिसद की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला खनिज संस्थान न्यास वर्ष 2019-20 के प्रस्तावित कार्य योजना को मंजूरी दी गई।

बैठक में राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, बसना विधायक श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह, महासमुंद विधायक श्री विनोद चंद्राकर, खल्लारी विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव, सरायपाली विधायक श्री किस्मतलाल नंद, सदस्य श्री अजय नंद, श्री मंजीत सलूजा, श्री हार्दिक नंद, कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, वनमंडलाधिकारी श्री आलोक तिवारी, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, श्री आलोक पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित थे।

बैठक में जिला खनिज संस्थान न्यास वर्ष 2019-20 के प्रस्तावित कार्य योजना को मंजूरी दी गई। प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने कहा कि इन कार्यों में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि गतिविधियां, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वच्छता इत्यादि जनहित के कार्यो को प्राथमिकता से लिया गया है। इसे सबसे सहयोग से पूरा किया जाएगा।

बैठक में कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने खनिज संस्थान न्यास वर्ष 2019-20 के प्रस्तावित कार्य योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी रखी और इसे न्यास परिषद द्वारा अनुमोदन किया गया। खनिज संस्थान न्यास वर्ष 2019-20 के प्रस्तावित कार्य योजना के तहत जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और आमजन को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चिकित्सकों के भर्ती, चिकित्सा उपकरण, शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने तथा विद्यार्थियों में प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल करने हेतु विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों की प्रशिक्षण की व्यवस्था, शालाओं में मध्यान्ह भोजन में दुध आपूर्ति, जिला ग्रंथालय में पुस्तके एवं सामग्री उपलब्ध कराने, कृषि एवं अन्य संबंद्ध गतिविधियों के लिए राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना बाड़ी कार्यक्रम हेतु बाड़ी मार्गदर्शी दिशा निर्देश अनुसार राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राज्य पोषित योजना एवं सबमिशन आन एग्रोफारेस्ट्री योजना अंतर्गत 4 हजार बाड़ी में फल, सब्जी, मसाले एवं फेसिंग हेतु राशि व्यवस्था के कार्यों को अनुमोदित किया गया।

बैठक में सदस्यों ने कहा कि पूर्व में जिन हितग्राहियों को इसका लाभ मिल चुका है, उनके स्थान पर नए हितग्राहियों का चयन कर इसका लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा बैठक में महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र की अधोसंरचना निर्माण एवं अन्य सामग्री आपूर्ति के लिए पांच सौ आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के लिए थाली, ग्लास, रेडी-टू ईट भंडारण पेटी, शाला पूर्व अनौपचारिक शिक्षा अंतर्गत लर्निंग स्पेस की तैयारी सहित पोषण एवं शाला पूर्व अनौपचारिक शिक्षा से संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण हेतु एलईडीटीव्ही हेतु प्रस्तावित कार्य योजना को मंजूरी दी गई। वही स्वच्छता के अंतर्गत आदिवासी कन्या छात्रावास में सेनेटरी पेड, वेडिंग मशीन हेतु तथा खेल अधोसंरचना विकास अंतर्गत मिनी स्टेडियम में लाईटिंग के कार्य योजना को मंजूरी दी गई। इस अवसर पर खनिज संस्थान न्यास परिषद के सदस्यगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें