news-details

संकुल स्तरीय खेलकूद व बौद्धिक प्रतियोगिता में सफल बच्चों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण

बसना- सरस्वती शिशु मंदिर गढ़फुलझर में आयोजित संकुल स्तरीय खेलकूद व बौद्धिक प्रतियोगिता का समापन समारोह संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री संपत अग्रवाल (अध्यक्ष नगर पंचायत बसना) तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता माटी कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री चंद्र शेखर पांडे ने की विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री साहनी दास मानिकपुरी जी व विक्की प्रधान तथा शाला विकास समिति के सदस्य मंचासीन थे। समापन समारोह कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का विद्यालय के आचार्य दीदियों एवं बच्चों ने श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। अतिथियों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री संपत अग्रवाल ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार व भारतीय संस्कृति की शिक्षा देने का काम कर रही है बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ मानसिक विकास के लिए खेलकूद अति आवश्यक है उन्होंने कहा कि यहां के बच्चे अनुशासित व शिष्टाचार के महत्व को समझते हैं उन्होंने बच्चों से कहा कि लक्ष्य निर्धारण समय प्रबंधन से जीवन में सफलता मिलती है। कार्यक्रम में श्री साहनी दास मानिकपुरी जी ने बताया की इस प्रतियोगिता में बसना संकुल केंद्र के शिशु मंदिर विद्यालय के कुल 295 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा प्रतियोगिता में सफल हुए बच्चों को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र वितरण किया गया ।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त गढ़फुलझर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गिरजा शंकर त्रिपाठी ने किया।




अन्य सम्बंधित खबरें