news-details

अवैध शराब रेड कार्यवाही

महासमुंद में थाना कोतवाली को 13 अगस्त 2019 को मुखबीर से सुचना मिली की पिटियाझर से दो व्यक्ति काली कलर पल्सर मोटर सायकल के बीच में बोरी में अवैध शराब भरकर पिटियाझर से नयापारा जाने वाले हैं. मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने अवैध शराब रेड कार्यवाही हेतु पिटियाझर की ओर रवाना होकर घेराबंदी कर काली कलर पल्सर सवार दो व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. जिन्होंने मोटर सायकल पल्सर चालक सुनील कुमार बाघ व बोरी लेकर पीछे बैठे सोनू यादव ने वाहन के बीच में रखे बोरी में 39 पौवा शराब होना बताया. जिसके बाद वाहन के बीच में रखे बोरी व शरीर का बारिकी से तलाशी किया गया. बोरी में 13 पौवा देशी मसाला मदिरा व 26 पौवा देशी प्लेन मदिरा जुमला 39 पौवा मिला जिसे पल्सर मोटर सायकल जिसका चेचिस नंबर *MD2A11CY6JHL35880 पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 40,000/-रूपये मूल्य को जप्त कर मौके पर सीलबंद कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से समय सदर पर विधिवत गिरप्तार कार्यवाही की गई.

महासमुंद पुलिस की अवैध शराब रेड कार्यवाही में महासमुंद दलदली रोड भवानी मंदिर के पीछे इमली पेड के नीचे से एक व्यक्ति अवैध रूप से सफेद प्लास्टिक बोरी में शराब रखे मिला. जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम महेन्द्र साहू पिता टिकाराम साहू उम्र 24 साल साकिन सुभाषनगर फोकटपारा, महासमुन्द का रहने वाला बताया. जिसके कब्जे के एक सफेद प्लास्टिक झोला में रखे 50 पौवा प्रत्येक प्लास्टिक शीशी में 180-180 ML देशी प्लेन शराब भरी जुमला 9000 ML देशी प्लेन शराब सील बंद हालत में कीमती 3000 रूपये का मिला. जिसे बरामद कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर 34(2) आब0 एक्ट का पाये जाने पर दिनांक 13 अगस्त 2019 गिरफ्तार कर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया.

सरायपाली थाना अंतर्गत अवैध शराब रेड कार्यवाही में 13 अगस्त 2019 को निर्मल सोनी के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोला में 21 पौवा गोवा स्पेशल विस्की अंग्रेजी शराब रखे मिला जिसे पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपी निर्मल सोनी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पाये जाने से मौके पर देहाती नालसी पर से अपराध कायम कर विवेचना में लिया. बताया गया कि यह अवैध शराब बिक्री हेतु ले जा जाया जा था जिसकी सुचना पर पुलिस ने शासकीय अस्पताल सरायपाली के पीछे हर्राटार रोड पहुंचकर शराब रेड किया. और आरोपी की पकड़ा.

पटेवा पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर ग्राम जोगीडीपा बोडरा रोड़ आदिवासी हस्टल के पास किराना दुकान मे अवैध रूप से शराब बेच रहे किराना दुकान केमालिक मकसुदन सिंह पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया. जहाँ काउंटर के नीचे एक सफेद प्लास्टिक थैला मे 23 पौवा गोवा अंग्रेजी 08 पौवा देशी प्लेन शराब सीलबंद प्रत्येक मे 180- 180 मिली जूमला 6480 मिली किमती 2720 (दो हजार सात सौ बीस) को जप्त कर सीलबंद किया गया. आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का होना पाये जाने पर आरोपी मकसूदन सिंह पिता रामरहीम सिंह को दिनांक 13 अगस्त 2019 को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें