news

नवीनीकरण की तिथि में संशोधन का 546 लोगों ने उठाया लाभ, 5 अगस्त तक नवीनीकरण की तिथि बढ़ाने के बाद भी 2120 रह गए वंचित.

सरायपाली. विगत 15 से 29 जुलाई तक राशनकार्ड नवीनीकरण का कार्य किया गया.काफी मात्रा में लोगों का नवीनीकरण फार्म न जमा हो पाने से तिथि में संशोधन कर 5 अगस्त तक बढ़ाया गया था. जिसमें शहर में 4093 उपभोक्ताओं में से 3828 उपभोक्ताओं का नवीनीकरण फॉर्म जमा हुआ है.

इसी तरह पंचायतों में 48400 में से 46545 उपभोक्ताओं का नवीनीकरण फॉर्म जमा हुआ है. इस प्रकार शहर में 38 और पंचायतों में 508 अतिरिक्त उपभोक्ताओं ने तिथि संशोधन के अवसर का लाभ उठाया है. जबकि अभी भी 2120 उपभोक्ता राशन कार्ड नवीनीकरण का लाभ उठाने से वंचित रह गए. कुछ कार्डधारियों की मृत्यु होने के कारण भी उनके राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं हुआ है.

राशनकार्ड नवीनीकरण का कार्य प्रारंभ होते ही बैंकों, चॉईस सेंटरों एवं फोटो कॉपी के दुकानों में काफी भीड़ देखी गई. लेकिन मुखिया के आधार कार्ड एवं बैंक खाता नहीं होने की स्थिति में वे उपभोक्ता कार्ड नवीनीकरण से वंचित हो गए थे. फॉर्म जमा करने के अंतिम दिवस पर आधार कार्ड बनने का कार्य भी बंद हो गया था, जिसका खामियाजा कुछ उपभोक्ताओं को उठाना पड़ा. नवीनीकरण के लिए परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड की फोटो कॉपी, मुखिया का बैंक खाता एवं दो फोटो के अलावा राशनकार्ड की फोटो कॉपी अनिवार्य था. 29 जुलाई तक आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं करने के कारण कार्डधारी उपभोक्ता राशन कार्ड नवीनीकरण करवाने से वंचित हो गए था. शासन ने उपभोक्ताओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए 31 जुलाई से 5 अगस्त तक नवीनीकरण करवाने के लिए उपभोक्ताओं को 6 दिन अतिरिक्त अवसर दिया गया था. शहर में पूर्व में अंतिम तिथि तक 3790 उपभोक्ताओं ने फार्म जमा किए थे. संशोधन के उपरांत यह संख्या 3828 तक पहुँच गई. इस तरह 38 लोगों ने ही तिथि में संशोधन का लाभ उठाया.

इसी प्रकार जनपद स्तर पर 107 पंचायतों में पूर्व में 46037 आवेदन जमा हुए थे, जो 5 अगस्त तक बढ़कर 46545 तक पहुँच गया. यहाँ 508 उपभोक्ताओं ने यह लाभ उठाया.




अन्य सम्बंधित खबरें