news-details

मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम कंवर ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

महासमुंद, 15 अगस्त 2019/ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज महासमुंद जिले के शहर-शहर एवं गांव-गांव में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। जिला मुख्यालय महासमुंद के मिनी स्टेडियम में मुख्य स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम कंवर ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने नागरिकों को आजादी के इस महापर्व पर शुभकामनाएं दी और मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। मुख्य कार्यक्रम स्थल में मौजूद 12 प्लाटूनों द्वारा आकर्षक एवं लयबद्ध मार्च पास्ट किया गया।

मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम कंवर ने कार्यक्रम के प्रारंभ में ध्वजारोहण कर सलामी ली। उन्होंने इसके बाद खुली जिप्सी में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ परेड का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि ने जिले के शहीद पुलिस कर्मियों के आश्रित परिजनों से मुलाकात उन्हें शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। जिन शहीदों के परिजनों से मुलाकात की उनमें श्री घनश्याम कन्नौजे, ताराचंद निर्मलकर, राजेन्द्र दीवान, प्रमोद पटेल, विवेकानंद त्रिपाठी, नोहरसिंह ठाकुर, शकुरसिंह ठाकुर, ऋषिकेश विशाल, खगेन्द्र कश्यप, लालबहादुर नाग, सत्यनारायण बगरती, चंदन सिंह पोर्ते, गौतम पाण्डे शामिल है। इस अवसर पर 17 विद्यालयों के लगभग 11 सौ विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक पीटी प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर महासमुंद विधायक श्री विनोद चंद्राकर, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, जनपद अध्यक्ष श्री धरमदास महिलांग, नगर पालिका अध्यक्ष श्री पवन पटेल, उपाध्यक्ष श्रीमती कौशिल्या बंसल, स्काउट गाईड के जिलाध्यक्ष श्री दाउलाल चंद्राकर, कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह तथा जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें उपस्थित थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिशु संस्कार केन्द्र प्रथम

इस समूह में प्रथम स्थान पर शिशु संस्कार केन्द्र, द्वितीय स्थान पर न्यू होलीफेथ स्कूल महासमुंद, और तृतीय स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिर महासमुंद रहे। इसी प्रकार परेड गैर वर्दीधारी समूह में प्रथम रेडक्रास एनएसएस बालिका, द्वितीय एनएसएस बालक एवं तृतीय स्थान रेडक्रास बालिका रही। परेड वदीधारी समूह में प्रथम स्थान गाईड प्लाटून, द्वितीय स्काडट प्लाटून एवं तृतीय सीनियर डिविजन एनसीसी रहे। परेड सशस्त्र बल समूह में प्रथम स्थान जिला पुलिस बल पुरूष, द्वितीय 20 वीं वाहिनी पुरूष एवं तृतीय स्थान पर जिला पुलिस महिला बल रहीं।

इस अवसर पर परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री नितीश आर नायर और परेड उप कमांडर उपनिरीक्षक श्री संदीप कुमार मांडले के नेतृत्व में परेड का आयोजन किया गया। 20 वी वाहिनी पुरूष उप निरीक्षक श्री योगेश सोनी, जिला पुलिस बल पुरूष उप निरीक्षक श्री आशीष कंसारी, जिला पुलिस बल महिला प्लाटून कंमाडर आरती साहू, जिला पुलिस महिला होम गार्ड कौशिल्या दीवान, सीनियर डिवीजन एनसीसी एयूओ नरोत्तम सिंह खड़िया, जूनियर डिवीजन एनसीसी सीएसएम श्री रविकिशन साहू, गाईड दल नायिका कुमारी जानकी साहू, स्काउड दल नायक श्री गितेश निषाद, एनएसएस बालिक विद्यालय, दल नायिका कुमारी रेणु रात्रे, एनएसएस बालक दल नायक श्री त्रिभुवन कुमार माण्डले, रेडक्रास बालिका दल नायिका कुमारी कल्याणी ध्रुव, रेडक्रास बालक दल नायक श्री ठाकुर सिंह जांगडे, के नेतृत्व में निकाली गई। कार्यक्रम का संचालन श्री हिमांशु भारतीय एवं श्री सुरेन्द्र मानिकपुरी द्वारा किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें