news-details

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी, छात्रों एवं संस्थाएं पुरस्कृत

महासमुंद 15 अगस्त 2019/ उत्कृष्ट विद्यार्थियों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले उत्कृष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम कंवर ने मुख्य समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना के कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97.83 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश में तृतीय स्थान लाने वाले विद्यार्थी श्री तिलक झा एवं कक्षा 12वीं में सेंट विसेंट पैलोटी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटेला सरायपाली के छात्र श्री आदित्य सिंह 95.80 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में तृतीय प्रथम स्थान प्राप्त करने पर तथा केजी कान्वेट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली के श्री अंकित भोई 95 प्रतिशत प्राप्त कर प्रदेश में सांतवा स्थान करने तथा केजी कान्वेट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली की कुमारी संजना अग्रवाल 94.40 प्रतिशत प्राप्त कर प्रदेश में सांतवा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार शासकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग के छात्र विनोद कुमार जोशी को राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता रग्बी फुटबाल में तृतीय स्थान पाने पर सम्मानित किया गया।

समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों, संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इनमें शिक्षक श्री गिरवर साहू, श्री हिरेन्द्र कुमार साहू, श्री गणेश कुमार कोसरे, श्रीमती अंजली साहू एवं श्री यशवंत चौधरी शामिल है। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग से सिस्टर एन डब्ल्यू सेत, सिस्टर कंचन चौधरी, श्री उत्तम श्रीवास, श्रीमती रश्मि यादव एवं श्रीमती पूर्णिमा साहू, आदिवासी विकास विभाग अधीक्षक श्रीमती कल्पना चंद्राकर एवं श्री मनोज चौधरी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से श्रीमती ममता साहू, श्री पंकज डाहिरे, आबाकरी विभाग से भारत माता वाहिनी ग्राम बिरकोनी  के महिला स्व सहायता समूह, ग्रीन केयर सोसायटी बागबाहरा के श्री कोमल देव एवं श्री निरंजन साहू, मां महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति संस्था के श्री नरेश कुमार नायक एवं श्री रवि कुमार साहू, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा श्री तोरण कुमार यादव एवं ग्राम मोहकम के युवा मंडल के सदस्यों को सम्मानित किया गया।    





अन्य सम्बंधित खबरें