news-details

नवजीवन कार्यशाला में प्रधान पाठकों एवं प्राचार्यो को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

महासमुंद, 16 अगस्त 2019/ जिला प्रशासन की पहल पर नवजीवन कार्यक्रम के तहत आत्महत्या रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिले के सभी विकासखंड मुख्यालयों में किया जा रहा है। जिसमें मीडिल स्कूल के प्रधान पाठक को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इसी कड़ी में 16 अगस्त को महासमुंद विकासखंड के प्रधान पाठक को जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। आगामी 20 अगस्त को दोपहर ढ़ाई बजे से पांच बजे तक महासमुंद जिले के हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्याें को प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में दिया जाएगा। इसी तरह 21 अगस्त को सवेरे साढ़े 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बागबाहरा विकासखंड के प्रधान पाठक का प्रशिक्षण जनपद पंचायत बागबाहरा, 22 अगस्त को जनपद पंचायत पिथौरा में, 26 अगस्त को जनपद पंचायत बसना में एवं 28 अगस्त को सरायपाली जनपद पंचायत सभाकक्ष में प्रधानपाठकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।




अन्य सम्बंधित खबरें