news-details

सावधान रात के अंधेरे में भालू पहुँच रहे है गाँव मे

भँवरपुर बसना सरायपाली के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों एकअजीब मामला सामने आ रहा है भालू दिन में जंगलों में तो दिखाए देतें है. लेकिन रात में अचानक भालू गाँव के अंदर गलियों में घुस कर अफरा-तफरी मचाने लग जाते है.

मामला बसना ब्लॉक अंतर्गत ग्राम लोहड़ीपुर का है जहां आज रात लगभग 8 बजकर 30 मिनट में एक जंगली भालू जंगलो से भटक कर गाँव के गलियों में घुस गया गाँव मे लगभग 2 घण्ठे से लाइट नही है और गांव में लगे सौर्य ऊर्जा स्ट्रीट लाइट भी विगत 2 माह से खराब है. जिसके चलते ग्रामीणों में भय का माहौल है.

जानकारी के अनुसार भालू गाँव के बीच गली में आ गया था जिसे ग्रामीणों द्वारा आवाज निकाल कर गांव से बाहर निकाला गया. रात अँधेरे में भालू किधर गया औऱ किसको शिकार बनाएगा कहा नही जा सकता. रात में भी कई युवा घूमते रहते है और किसान भी अक्सर रात में घर आते है. ऐसे में क्षेत्र के ग्रामीणों को सावधानी बरतनी चाहिए. ज्ञात हो कि जिस गाँव में विगत 2 माह से सौर्य ऊर्जा स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है वह गाँव रुर्बन मिशन के तहत चयनित ग्राम के अंतर्गत आता है. जहाँ नगर जैसी सुविधा मुहैया करनी है. 




अन्य सम्बंधित खबरें