news-details

बीती रात भँवरपुर क्षेत्र में देखा गया 10 फीट का अजगर.

बसना ब्लाक अंतर्गत भँवरपुर के वनांचल क्षेत्रों में अक्सर अजगरों के निकलने की खबर आती रहती है, बीते वर्ष 2018 में भंवरपुर से समीप के ग्राम झारबन्द में धान से लहलहाता खेत में एक विशालकाय अजगर ने सियार को अपने कब्जे में जकड़ा हुआ था. अक्सर इस क्षेत्र में मुर्गियां और अंडो के अजगर द्वारा खा जाने से लोग परेशान रहते है. और कई बार ग्रामीण खुद पकड़कर उसे वन विभाग में छोड़ के आ जाते है.

इस वर्ष फिर एक बार भँवरपुर क्षेत्र में अजगर देखने को मिल रहा है जानकारी के अनुसार बीती रात 10 फिट का अजगर कर्राभौना के पुलिया के पास देखा गया. जब अजगर वहां रोड पार कर रहा था तभी एक वीडियो बनाया गया है. बताया जा रहा है कि अजगर अभी गांव के सीमा में घुसा है, यह बड़े तालाबों में या छोटे-छोटे पानी जाने के नालो पर दुबका कर आसपास के खेतो में घूम रहा होगा.




अन्य सम्बंधित खबरें