news-details

युवतियों के लिए कम्प्यूटर डेस्कटॉप पब्लिसिंग तथा युवाओं के लिए इलेक्ट्रिशियन में प्रशिक्षण

महासमुंद, 19 अगस्त 2019/देना ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, महासमुंद द्वारा 26 अगस्त 2019 से निःशुल्क कम्प्यूटर डेस्कटॉप पब्लिसिंग प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। देना आरसेटी के निदेशक ने बताया कि ग्रामीण व शहरी युवतियों के लिए 45 दिवसीय कम्प्यूटर डेस्कटॉप पब्लिसिंग पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक प्रशिक्षणार्थी जो प्रशिक्षण प्राप्त चाहते हैं। उन्हें कक्षा दसवीं उत्तीर्ण, बी.पी. एल.राशन कार्ड, आधार कार्ड, तीन पासपोर्ट साईज की फोटो तथा उनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है।

इसके अलावा ग्रामीण व शहरी युवाओं के लिए 30 दिवसीय, 16 सितम्बर 2019 से इलेक्ट्रिशियन (घरेलू विद्युत रिपेयरिंग) पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए इच्छुक प्रशिक्षणार्थी जो प्रशिक्षण लेना चाहते हैं उन्हें कक्षा दसवीं उत्तीर्ण, बी.पी.एल.राशन कार्ड, आधार कार्ड, तीन पासपोर्ट साईज फोटो तथा उनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है। इच्छुक प्रशिक्षणार्थी जो प्रशिक्षण लेना चाहते हैं, वे दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटोकापी के साथ देना आरसेटी कार्यालय, बरोण्डा बाजार महासमुंद में तथा कार्यालय के कर्मचारियों के मोबाईल नंबर 79878-38638, 83194-62874, 91310-65767 में सम्पर्क कर सकते हैं।      




अन्य सम्बंधित खबरें