news-details

नीति आयोग भारत शासन नई दिल्ली के अटल इनोवेशन मिशन के अंतर्गत छात्रों को ड्रोन के विविध तकनीकों पर प्रशिक्षण .

बसना, " नीति आयोग भारत शासन नई दिल्ली के अटल इनोवेशन मिशन के अंतर्गत अगस्त माह के चुनौती के रूप में अटल टिंकरिंग लैब को ड्रोन तकनीक के तहत कचरा प्रबंधन विषय दिया गया था । इस विषय पर लैब के समन्वयक रमेश कुमार सोनी के द्वारा छात्रों को ड्रोन के विविध तकनीकों पर प्रशिक्षण देते हुए आव्हान किया गया कि तकनीक का उपयोग समाज की विविध समस्याओं के समाधान के लिए होना चाहिए । हम सब जिस समाज में हैं वहाँ कई समस्याएं विद्यमान हैं लेकिन उसे पहचानना बड़ी चुनौती है । आपने ड्रोन के कई प्रोजेक्ट्स पर विद्यार्थियों से चर्चा की जिसके निर्माण के लिए छात्रों ने प्रारंभिक गुर सीखे । " यह कार्यक्रम शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना में प्राचार्य के सी साहू के मार्गदर्शन एवं रमेश कुमार सोनी के नेतृत्व में आयोजित किया गया । इस आयोजन में तकनीक सहयोग देवेंद्र सिंह रॉय ब्याख्याता का रहा । इस कार्यक्रम में लैब के कक्षा 9 से 12 वी तक के छात्रों ने सहभागिता प्रदान की । इस अवसर पर छात्रों ने प्रायोगिक कार्य करके देखा, इन्हें ड्रोन सस्ते दरों पर घर मे ही बनाने की विधि बताई गई । इस अवसर पर 2 प्रोजेक्ट का चयन किया गया जिस पर अनुसंधान जारी है । ज्ञात हो कि आयोग द्वारा इस प्रकार के चैलेंज देकर लैब को सक्रिय बनाने की कोशिश सदैव से ही होती है ।

इस कार्यक्रम में राजेश भोई , आकिब , कमलेश नायक , हितेश प्रधान , साजिद अली , विनय देवांगन , संदीप मेहेर , लोकेश देवांगन , सुशील चौहान , नानदाऊ का सक्रिय योगदान रहा




अन्य सम्बंधित खबरें