news-details

नेत्रदान पखवाड़ा के तहत बसना स्वास्थ्य अमला द्वारा बच्चों को दी नेत्रदान व सुरक्षा के उपाय की जानकारी

बसना- राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसपी वारे के निर्देशानुसार व खंड चिकित्सा अधिकारी श्री जे पी प्रधान के मार्गदर्शन में गत 29 अगस्त को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बसना में छात्र-छात्राओं को नेत्रदान की महत्ता एवं आवश्यकता बताते हुए नेत्र सुरक्षा के उपायों की भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नेत्र सहायक अधिकारी हरकेश्वर नायक ने कार्यक्रम में स्कूली छात्रो को आंखों में होने वाले सामान्य बीमारी से लेकर रोकथाम व बचाव के उपाय बताया।श्री नायक ने कहा कि मृत्यु उपरांत दान की गई आंखों से हम दो व्यक्तियों के जीवन का अंधेरा दूर कर रोशनी ला सकते हैं और इस पुण्य कार्य में अपना योगदान कर सकते हैं।

वही खण्ड चिकित्सा अधिकारी जे पी प्रधान ने कहा कि कुछ बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति जैसे कि एड्स,हैजा से पीड़ित, जहर सेवन,व पानी में डूब कर हुई मौत वाले व्यक्ति का नेत्रदान नही किया जा सकता है। कार्यक्रम में नेत्र सहायक अधिकारी वी इस रात्रे,वाई के महिलाने, आर के चौहान , तथा स्कूल के शिक्षकगण सहित स्कूली छात्र उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें