news-details

सरायपाली लोक सेवा केंद्र में ऑपरेटर रामकुमार पटेल की बर्खास्तगी के 24 दिन बाद भी नहीं हो पाई ऑपरेटर की नियुक्ति

6 अगस्त को सरायपाली लोक सेवा केंद्र के ऑपरेटर रामकुमार पटेल की बर्खास्तगी के 24 दिन बाद भी नए ऑपरेटर की नियुक्ति नहीं हो पाई है l रिक्त पड़े पद पर नियुक्ति को लेकर जिला प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा है l मिली जानकारी के अनुसार 6 अगस्त को लोकसेवा ऑपरेटर की बर्खास्तगी के बाद नए ऑपरेटर की नियुक्ति को लेकर वर्तमान में कोई प्रशासनिक पहल नजर नहीं आ रही है l जिसके चलते आय जाति निवास प्रमाण पत्र बनाने वालों को महज तारीख पर तारीख नसीब हो रहा है l जिसे लेकर लोक सेवा केंद्र के चक्कर काट रहे लोगों में भारी आक्रोश पनप रहा है l

6 अगस्त को तत्कालीन लोकसेवा ऑपरेटर रामकुमार पटेल की बर्खास्तगी के पूर्व से ही लोक सेवा केंद्र में एक पद रिक्त था अब इस बर्खास्तगी की कार्रवाई के बाद वर्तमान में लोक सेवा केंद्र सरायपाली में 2 पद पूर्णत: रिक्त हैं l वही लोक सेवा केंद्र में नए ऑपरेटर की नियुक्ति नहीं हो पाने से विपक्ष दल के नेता जहां इसे सरकार की नाकामी बता रहे हैं तो कांग्रेस पार्षद हरदीप सिंह रैना ने कलेक्टर महासमुंद के समक्ष पत्र प्रेषित कर जल्द ही लोक सेवा केंद्र में ऑपरेटर की नियुक्ति का विज्ञापन जारी किए जाने की मांग की है l ताकि लोक सेवा केंद्र से संबंधित आवेदनों का अंबार कम हो सके और लोगों के आवेदनों का शीघ्र ही निराकरण सके l




अन्य सम्बंधित खबरें