news-details

बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित करने एसपी ने लगाई जन चौपाल

सराईपाली थाना परिसर में आज महासमुन्द पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला द्वारा शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान विभिन्न मामले जिनका निराकरण नहीं हो पा रहा था या मामला लंबित था तो वे जन चौपाल में पुलिस अधीक्षक से मिलकर समस्या बता रहे थे । लोगों की समस्याओं के निराकरण स्वयं पुलिस अधीक्षक कर रहे थे, इस दौरान एसपी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि बेहतर पुलिसिंग और पुलिस और जनता के बीच समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य को लेकर उनके द्वारा प्रतिमा कानों में इस तरह का आयोजन कराया जा रहा है जिससे पुलिस के प्रति और भरोसा लोगों में बढ़ सके तथा मामलों का त्वरित निराकरण हो सके ।

इस मौके पर चेम्बर ऑफ कामर्स नगर इकाई सराईपाली द्वारा पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें शहर के अंदर से गुजरने वाले हेवी ट्रेलर एवम भारी वाहनों की आवाजाही रोकने,पूर्व में ब्यापारियों के द्वारा शहर में जो CCTV कैमरा लगाया गया था उसको ब्यवस्थित एवम चालू करने,नगर में सभी बैंकों को उनके वाहन की ब्यवस्था सुब्यवस्थित करने एवम थाना के जितने स्टॉपर यहां वहां पड़े है उसको सभी स्कूलों के सामने रोड में एवम चोक चौराहा में लगाने की मांग रखी गई । ज्ञापन चेम्बर ऑफ कामर्स के पूर्व नगर अध्यक्ष अवधेश अग्रवाल, ब्यापारी एवम पत्रकार प्रदीप गुप्ता एवम चेम्बर अध्यक्ष सेवाशंकर अग्रवाल मौजूद थे ।




अन्य सम्बंधित खबरें