news-details

जिले में इतने हजार राशनकार्ड अपात्र घोषित, अपने राशनकार्ड की जानकारी देखने दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

जिले में 99 फीसदी राशन कार्डो के सत्यापन का काम पूरा हो चुका है. जिले में कुल 2 लाख 82 हजार 702 राशन नवनीकरण हेतु प्राप्त हुए है. जिनमे सत्यापन 2 लाख 81हजार 637 राशन कार्ड का सत्यापन किया जा चुका है. इसमें कुल पात्रो की संख्या 2 लाख 71 हजार 693 है, जबकि 9 हजार 944 रासन कार्ड अपात्र पाए गए है.

राशन कार्ड के निरस्त होने से बवाल मचा हुआ है हालांकि अपात्र राशन कार्ड धारियों से प्रशासन ने अपील का एक और मौका दिया है, सत्यापन में जिले में 9 हजार 944 राशन कार्ड अपात्र घोषित होने से एक नया सवाल खड़ा हो गया है कि क्या अब तक इतनी बड़ी संख्या में अपात्र लोगों को रियायती दर पर अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है ? और इसके लिए जिम्मेदार कौन है ? क्या जिम्मेदार लोगों पर कोई कार्यवाही सरकार करेगी ?

इतनी बड़ी संख्या में अपात्रों के लिए अनाज उपलब्ध कराने से शासन पर करोड़ों रुपया का वित्तीय भार आया होगा क्या इसकी भी वसूली की जाएगी ? फिलहॉल अपात्र मानकर जिनके आवेदन निरस्त किए गए हैं वे खासे नाराज हैं.


नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखें नवीनीकरण हेतु कुल राशनकार्ड पंचायत वार

महासमुंद

बागबहरा

पिथौरा

सरायपाली

बसना


नवीनीकरण हेतु कुल राशनकार्ड नगरीय निकाय

महासमुंद

बागबाहरा

पिथौरा

सरायपाली

बसना 

तुमगांव 

अपने राशनकार्ड की जानकारी देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

यहाँ क्लिक कर देखें राशनकार्ड की जानकारी अपना राशनकार्ड का नंबर डालकर








अन्य सम्बंधित खबरें