news-details

हरदी स्कूल मे हिंदी दिवस मनाया गया

पिथौरा / शास.प्राथ.शाला हरदी मे 14 सितंबर को हिंदी दिवस शिक्षक व विद्यार्थियों की उपस्थिति मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रधान पाठक पालेश्वर सिंह ठाकुर ने हिंदी भाषा की उपयोगिता पर प्रकाश डाला आज पूरे भारत देश के राज्यों मे भले अलग-अलग भाषा बोली जाती है लेकिन हिंदी एक राष्ट्रीय भाषा है जो हर राज्य मे बोली व समझी जाती है ।

शिक्षक सेवकराम दीवान ने कहा कि हमे अपने राज्य भाषा के साथ - साथ हिंदी भाषा के महत्व को भी समझना चाहिए ।

इस अवसर पर शिक्षक नितेश साहू शाला विकास समिति के अध्यक्ष छेदूराम निषाद , उपाध्यक्ष चेतना डोंगरे , वेदबाई ध्रुव,अनुसुइया ध्रुव , किरण निषाद , मानकी ध्रुव , हसीना ध्रुव , मुकेश ध्रुव , सोहन कुर्रे व बच्चे उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें