news-details

नीति आयोग की ओर से आयोजित अटल इनाेवेशन मैराथन में शासकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बसना के विद्यार्थियों का मॉडल.

बच्चे किसी भी देश के लिए कभी समस्या नहीं हो सकते यहाँ अटल टिंकरिंग लैब में आकर लोग देखें , कैसे बच्चे अपने सामाजिक समस्याओं का तकनीकि समाधान प्रस्तुत कर रहे हैं । हमने इन बच्चों को ज्यादा चुनौती वाली दुनिया दी है, इनमें करुणा है जो दूसरों के कष्ट को अपना मानते हैं तथा उसके समाधान हेतु प्रस्तुत हैं, यही इनकी ताकत है ।" उक्ताशय के उद्गार नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी जी ने मुख्य अतिथि की आसंदी से अटल इनोवेशन मिशन के राष्ट्रीय कार्यक्रम में ब्यक्त किये ।

अटल मैराथन के देशभर से टॉप 100 विजेताओं का प्रदर्शन संत थॉमस गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल नई दिल्ली में आयोजित किया गया था । इस कार्यक्रम में स्वीडन देश के अम्बेसडर मोलेंग जी , नोबेल पुरस्कार समिति स्वीडन के डायरेक्टर अनिका मैडम , अटल इनोवेशन मिशन के प्रमुख आर रामनन , मैनेजर आएशा मैडम , आई बी एम से रौनक चौधरी एवं नोबेल पुरस्कार समिति की मीडिया वहाँ उपस्थित थे ।

छत्तीसगढ़ से शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना के ए टी एल प्रभारी रमेश कुमार सोनी (राज्यपाल पुरस्कृत ब्याख्याता ) शासकीय आदर्श उच्च मा विद्यालय बसना के नेतृत्व में छात्रगण कमलेश नायक , हितेश प्रधान एवं मो आकिब कादरी ने इसमें भाग लिया । आप सभी का मॉडल " सेवो - वाटर एंड पावर सेवर " था इसे पूरे देश में अपनी कैटेगरी में टॉप 12 का विजेता होने पर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने का आमंत्रण मिला । इस मॉडल के गाइड रमेश कुमार सोनी ब्याख्याता थे । सभी ने वहाँ हमारा प्रदर्शन देखा , सवाल पूछे , संतुष्ट होकर प्रशंसा की ।

इस अद्भुत सफलता पर प्राचार्य सहित स्टाफ सदस्यों , अध्यक्ष शि पा संघ , ए टी एल समिति , रा से यो जिला संगठक , राज्य सदस्य , शिक्षा अधिकारीगण सहित अन्य सभी शुभचिन्तकों ने इस अवसर पर टीम को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है , विद्यालयीन छात्रों में उत्साह का माहौल है ।

ज्ञात हो कि यह लैब इस विद्यालय में प्राचार्य के सी साहू के मार्गदर्शन में गौरवान्वित रूप से संचालित हो रहा है । इस मॉडल के निर्माण में साजिद अली , राजेश भोई एवं कोमल नारायण चौहान का सहयोग रहा ।





अन्य सम्बंधित खबरें