news-details

चार दिवसीय मानक सांकेतिक भाषा प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

महासमुंद, 16 सितंबर 2019/ समग्र शिक्षा अभियान के समावेशी शिक्षा योजना के तहत राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार जिले सभी विकासखंडों के विकासखंड स्त्रोत केन्द्र में 11 से 14 सितंबर 2019 तक चार दिवसीय सांकेतिक भाषा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला मिशन समन्वयक ने बताया कि प्रशिक्षण में ऐसे विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया जहाॅ दिव्यांग बच्चे अध्यनरत है। राज्य कार्यालय से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स बी.आर.पी. के द्वारा प्रशिक्षण सम्पन्न कराया गया है।

प्राथमिक शाला से 29 शिक्षक एवं उच्चतर प्राथमिक शाला से 29 शिक्षक कुल 58 शिक्षक प्रत्येक विकासखंड के मान से 05 विकासखंडों मे कुल 290 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा अपने शाला में दर्ज 06-14 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों को सांकेतिक भाषा के माध्यम से सामान्य बच्चों के साथ समन्वय स्थापित कर अध्ययन करने में सुविधा होगी तथा अपने दैनिक जीवन के क्रिया कलापों को सरलता से कर सकेंगे।

प्रशिक्षण का माॅनिटरिंग विकासखंड स्तर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया गया तथा जिला स्तर से जिला मिशन समन्वयक, श्री एम.जी.एस.के. नायर एवं सहायक कार्यक्रम समन्वयक, श्रीडी.एन.जांगड़े के द्वारा किया गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें