news-details

भालू के हमले से किसान हुआ लहूलुहान, वन विभाग ने दी 3 हजार रुपये की सहायता.

बागबाहरा वन परिक्षेत्र के ग्राम बसूलाडबरी में आज भालू के हमले से एक व्यक्ति घायल हो गया. जिले के लगभग सभी ब्लाक में लगातार भालू के हमले से लोग घायल होकर अस्पताल पहुँच रहें है.

जानकारी के अनुसार ग्राम बसूलाडबरी में आज सुबह करीब 7 बजे अपने खेत जाने के दौरान प्रीतम पिता रूप सिंह उम्र 45 वर्ष पर भालू ने हमला कर दिया जिससे प्रीतम के सिर और हाथ में गंभीर जख्म हो गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया.

वहीं वन विभाग की तरफ से मोती साहू ने बताया है कि प्रीतम सिंह को वनविभाग द्वारा 3 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता इलाज हेतु प्रदान किया गया है.

गौरतलब है कि बीते दिनों इसी वन परिक्षेत्र में तेंदुआ के हमले से एक किसान पहले भी घायल हो चूका है. और ग्रामीणों की शिकायत के बाद तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा जाल बिछाया गया है.

तो वहीं महासमुंद जिले के सिरपुर, बागबाहरा, पिथौरा और सरायपाली ब्लाक में हाथियों के प्रचंड ताण्डव से लोग त्रस्त है. हाथी लगातार जिले में कई किसानो के फसलों को तबाह किया जा रहा है. और लगातार आबादी इलाकों में अपना डेरा जमाये हुआ है.




अन्य सम्बंधित खबरें