news-details

थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की संपन्न

बसना। विविधता में एकता हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है देश में विभिन्न धर्म जाति के लोग रहते है, जहाँ वर्ष भर कई प्रकार के धार्मिक आयोजन किया जाता रहा है इसी तरह आगामी धार्मिक पर्व नवरात्रि ,अग्रसेन जयंती, गांधी जयंती, दशहरा पर्व तथा यातायात व्यवस्था  के परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 28/09/19 दिन शनिवार को थाना परिसर बसना में शाम 05:00 बजे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में राममूर्ति दीवान प्रभारी तहसीलदार बसना, सुशीला साहू नायब तहसीलदार बसना, सम्पत अग्रवाल नगर पंचायत अध्यक्ष बसना, इस्तियाक खैरानी अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बसना, रमेश अग्रवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष बसना,  सुश्री वीणा यादव थाना प्रभारी बसना, हेमलाल नाग उपनिरीक्षक थाना बसना ने आगामी आयोजन होने वाले धार्मिक पर्वो में एकता एवमं शांति व्यवस्था बनाने सहयोग हेतु सर्वधर्म के नागरिकों से शांति सोहाद्र और धार्मिक आयोजनों को धूमधाम से बनाने हेतु अपील की है.  

यातायात नियमो के अनुसार वाहन चलाने नाबालिकों को वाहन चलाने न देना आदि सामाजिक स्तर पर पनप रहे बुराइयों को जड़ से खत्म करने हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

शांति समिति की बैठक में राममूर्ति दीवान प्रभारी तहसीलदार बसना,सुशीला साहू,  संपत अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, शीत गुप्ता, प्रकाश सिन्हा, मुकेश जोशी, रमेश सूर्या, अशफाक खैरानी, अफ्फु, अनीस दानी,  गौतम बंजारा,  जगदीश दास,  गिरधारी पटेल, निर्मल दास, मुजम्मिल कादरी, सेवक दास दीवान, गौतम धृतलहरे, हामिद अंसारी, अनीस लाल दानी, कामेश ,बंजारा, वीरू नायक, रूपानंद साहू, आदित्य कानूनगो, मनहरण सोनवानी, यासमीन बेगम, महेंद्र साव, बबलू खान, तौकीर दानी, मंजीत सिंह सलूजा, इस्तियाक खैरानी, गजेंद्र साहू, अभिमन्यु जयसवाल, एहसान दानी, देशराज दास व विनोद दास आदि थे.




अन्य सम्बंधित खबरें