news-details

हाईटेंशन तार हटाने की मांग पर अनशन किया

सराईपाली समाचार सराईपाली के वार्ड क्रमांक वार्ड क्रमांक 04 महात्मा गांधी नगर के वार्ड वासी मोहल्ले के ऊपर से गुजर रही रही से गुजर रही गुजर रही हाईटेंशन तार 11 केवी और 33 केवी तार हटाने की मांग को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल पर समाज सेविका एवं मानवाधिकार निगरानी समिति की जिला सचिव रूबी सिंह ठाकुर की अगुवाई में बैठे. जिसमें अधिकतर वार्ड की महिलाएं भी साथ में भूख हड़ताल में बैठी जो नन्हे-मुन्ने छोटे बच्चों के साथ धरना स्थल पर पहुंची थी.

बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा भूख हड़ताल पर बैठने की खबर आग की तरह पूरे शहर में फैल गई.. और खबर लगते ही जनप्रतिनिधियों का धरना स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया. धरना स्थल पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमृतलाल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र कुमार पटेल नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष हरदीप सिंह रैना आदि पहुंचे जहां समाजसेवी रूबी सिंह ठाकुर द्वारा हाईटेंशन तार की शिफ्टिंग के लिए सभी के समक्ष बात रखी गई और समस्या निराकरण के लिए अनुरोध किया गया.  

जिस पर चंद्र कुमार चंद्र कुमार कुमार पटेल ने बताया कि नगरपालिका में शहर विद्युत पोल विस्तारीकरण विस्तारीकरण का फंड दस लाख रुपए है जो तार शिफ्टिंग के लिए दिया जा सकता है क्योंकि विद्युत विभाग द्वारा 13 लाख का डिमांड नोट बनाकर नगर पालिका सराईपाली को दिया गया था विद्युत विभाग में जमा करवाने में 3 लाख रुपए कम थे इसलिए इसलिए तार की शिफ्टिंग का कार्य नहीं हो पाया.

नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष हरदीप सिंह रैना ने कहा कि जब विद्युत विभाग द्वारा 13 लाख का डिमांड लोग का डिमांड नोट भेजा गया था तो उसे सरकार को क्यों नहीं भेजा गया और सरकार से फंड की की मांग क्यों नहीं गयी अगर विधिवत डिमांड नोट को सरकार को भेजा जाता है जनहित की बात सरकार को बताई जाती तो निश्चित तौर पर वर्षों से जिस समस्या का सामना वार्ड वासी कर रहे हैं उसका निराकरण हो चुका होता ,

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमृतलाल पटेल ने बताया की यह लापरवाही का मामला है नगर पालिका अध्यक्ष वार्ड क्रमांक 4 के निवासियों की समस्या का निराकरण करने हेतु कभी भी गंभीर नहीं रही इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि विद्युत विभाग द्वारा दिए गए डिमांड नोट को अब तक सासन को नहीं भेजा गया है शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वारा विधायक किस्मत लाल नंद को फोन कर इस पूरे मामले की जानकारी दी गई सराईपाली विधायक महिलाओं के भूख हड़ताल की खबर लगते तुरंत धरना स्थल पर पहुंचे और विद्युत विभाग DE से चर्चा कर तत्काल समस्या का निराकरण करते हुए कार्य शुरू करवाने का निर्देश दिया गया और भूख हड़ताल पर बैठे वार्ड की महिलाओं को आश्वासन दिया कि कल से आपके वार्ड की समस्या निराकरण का काम बिजली विभाग शुरू कर रहा है और अनशन खत्म करने की अपील की इसके बाद वार्ड की महिलाओं ने अपना अनशन खत्म किया और सराईपाली विधायक किस्मत लाल नंद को को धन्यवाद ज्ञापन किया.

अनशन समाप्त होने के पश्चात समाज सेविका रूबी ठाकुर ने बताया कि पिछले 5 वर्षों में में में हाईटेंशन तार से छह लोगों की मौत वार्ड में हो चुकी है चुकी है है हो चुकी है है बरसात के महीने में सभी के घरों में करंट आना शुरू हो जाता है ऐसी स्थिति में लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो जाता है बार-बार प्रशासन को आवेदन निवेदन करने के बाद भी जब समस्या का निराकरण नहीं होते दिखा तो भूख हड़ताल पर बैठने की की का निर्णय हमारे द्वारा लिया गया, हर्ष की बात है कि सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद स्वयं धरना स्थल पर आकर हमें भरोसा दिलाए हैं कि जल्द से जल्द वार्ड की समस्या का निराकरण होगा धरना स्थल पर पहुंचे सभी लोगों का मैं आभार व्यक्त करती हूं विशेषकर उन माताओं जो अपना पूरा कामकाज छोड़कर मेरे साथ वार्ड की समस्या के निराकरण के भूख हड़ताल पर बैठे उन्हें धन्यवाद देती हूँ.








अन्य सम्बंधित खबरें