news-details

जिले में 2 अक्टूबर से सुपोषण अभियान हो रहा है प्रारंभ समय-सीमा की बैठक संपन्न

महासमुंद, 01 अक्टूबर 2019/कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उनके विभागों से संबंधित लंबित समय-सीमा के प्रकरणों की गहन समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि 2 अक्टूबर से जिले में सुपोषण अभियान प्रारंभ हो रहा है, साथ हीं 2 अक्टूबर से जिले में मुख्यमंत्री हाट-बाजार योजना के तहत साप्ताहिक हाट-बाजार दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन हो रहा है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना के अंतर्गत महासमुन्द शहर के झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होगा। कलेक्टर श्री जैन ने इस संबंध में अधिकारियों को हर तरह से तैयारी करने के निर्देश दिए है।

कलेक्टर श्री जैन ने कोषालय में ऑनलाइनआभार में पेंशन भुगतान हेतु लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। इस संबंध में उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग के प्रकरणों के निराकरण शीघ्र करें। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने मुख्यमंत्री जन चैपाल एवं कलेक्टर जन चैपाल के तहत प्राप्त आवेदनों की समय-सीमा में तत्काल निराकरण के आदेश दिये। कलेक्टर श्री जैन ने लोक सेवा गारंटी, लोक आयोग के लंबित प्रकरण, पीएनजी के प्रकरणों, पीएम पोर्टल सहित अन्य लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए उनके तत्काल निराकरण के कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री जैन ने विद्युत, के्रडा, कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य, पंचायत, खाद्य, शिक्षा सहित अन्य विभागों से संबंधित विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, श्री आलोक पाण्डेय सहित अनुविभागीय अधिकारीगण सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें