news-details

सतपथी परिवार द्वारा आयोजित 75 वी गांधी पदयात्रा छठवे दिन ग्राम पथरला पहुंची.

सतपथी परिवार द्वारा आयोजित 75 वी गांधी पदयात्रा आज छठवे दिन ग्राम पथरला पहुंची,  जहाँ ग्राम के सीमा में ही ग्राम वासियो द्वारा पदयात्रियों का जल से पैर धोकर व फूल मालाओं से स्वागत किया गया. पदयात्रा को ग्राम के बीच गली से कीर्तन कर ग्रामोदय स्कूल की ओर निकला गया. यात्रा के दौरान रास्ते मे ग्रामीण जनों एवम महिलाओं द्वारा सभी पदयात्रियों का पैर धोकर एवम पुष्प मालाओं से स्वागत किया जा रहा था, विद्यालय के सामने माता दुर्गा जी का मंडप सजा हुआ था वहां सभी पदयात्रियों द्वारा मंडप में जाकर पूजा अर्चना की गई ततपश्चात पदयात्रियों का दल ग्रोमोदय विद्यालय में एक विशाल सभा के रूप में परिणित हुआ.

सर्वप्रथम विद्यालय पहुचकर पदयात्रियों द्वारा स्कूल प्रांगण में पंडित जयदेव सतपथी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया गया, महात्मा गांधी, लालबहादुर शास्त्री, पंडित जयदेव सतपथी एवम पंडित लक्ष्मण जयदेव सतपथी जी के तेल चित्रों का पूजन कर माल्यार्पण किया गया.

शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश साहू जी द्वारा स्कूल परिवार से समस्त पदयात्रियों का स्वागत कर 1966 में ग्राम पथरला में पंडित जयदेव द्वारा स्थापित इस स्कूल के लिए सतपथी परिवार का कृतज्ञता ज्ञापित किया गया.

गांधी पदयात्रा के संचालक श्री विद्याभूषण सतपथी द्वारा पथरला में बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन क्यों करना चाहिए इसकी जानकारी दी एवम जनजागरण अभियान चलाते हुए उपस्थित जनसमुदाय एवम छात्र छात्राओं को उनके पालक जब भी बाइक चलाये तो उन्हें हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित एवम बाध्य करने हेतु कहा.

आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर पदयात्रा संचालक श्री विद्या भूषण सतपथी श्री सत्यप्रकास सतपथी, सराईपाली वृद्धजन सेवा समिति के अध्यक्ष एवम नगरपालिका सराईपाली के नेता प्रतिपक्ष श्री हरदीप सिंह रैना, पदयात्री श्री प्रबोध सतपथी,  श्री गोकुल कानूनगो, डॉ रमेश भोई, सेवाशंकर अग्रवाल, विनोद प्रधान, सुरेश साहू शौक़िलाल मनहर द्वारा वृद्धजनों का सम्मान किया गया.

जिसमें प्रमुख रूप से श्री भागीरथी भोई, भुवनेश्वर प्रधान, घसिया बरिहा, पनमूढ़ी भोई, पंचराम यादव, बोधराम भोई, बसन्त प्रधान, दुशाशन भोई, श्रीमती सुमित्रा पांडे, चन्द्रावती बरिहा, सुमित्रा बाई, समारी भोई, मंदना बरिहा, उकिया भोई, मुकता भोई, चंद्रकांती गड़तीय आदि वृद्धजनों का सम्मान किया गया.

ततपश्चात अंत मे आज स्कूल परिसर में पदयात्रियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया. कार्यक्रम का संचालन श्री तेज कुमार प्रधान एवम धन्यवाद ज्ञापन ग्रोमोदय विद्यालय पथरला के प्राचार्य श्री जे बी प्रधान द्वारा किया गया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री छोटेलाल गुरुजी, जयदेव, दयानिधि, अलेख, रोहित, त्रिपुरा, त्रिलोचन, अरुण एवम अब्दुल हक कुरेशी का विशेष सहयोग रहा.




अन्य सम्बंधित खबरें