news-details

रा से यो के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर दांडी मार्च का दृश्य निर्मित किया गया

सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया ।

बसना , " आज पूरा विश्व जहाँ एक ओर आतंकवाद से जूझ रहा है वहीं पर्यावरण की समस्या एवं आर्थिक मंदी का एकमात्र निदान महात्मा गांधी जी का स्वदेशी , अहिंसा एवं रामराज्य के द्वारा ही संभव है । आतंक को हमें अहिंसा से ही जीतना होगा , गाँधी जी पूरे विश्व के सर्वमान्य नेतृत्व है । हमें सदैव सत्य के मार्ग पर अपने कर्तब्यों का निर्वहन करना चाहिए यही असली राष्ट्रभक्ति होगी तथा पृथ्वी से हमें अपनी जरूरतों के अनुसार ही दोहन करना चाहिए । अहिंसा के लिए शक्तिशाली भी होना आवश्यक है तभी हम ईंट का जवाब पत्थर से दे सकते हैं । " उक्ताशय के उद्गार आज गाँधी जी की 150 वीं जयंती एवं शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य पर अतिथियों ने ब्यक्त किए ।

शासकीय आदर्श उच्च माध्य विद्यालय बसना में प्राचार्य के सी साहू के मार्गदर्शन में विश्व अहिंसा दिवस पर भारत स्काउट एवं गाईड के सचिन देवांगन ब्याख्याता तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रमेश कुमार सोनी के नेतृत्व में आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर बी प्रधान अध्यक्ष पालक शिक्षक संघ बसना , विशिष्ट अतिथि एन एल भोई से नि ब्याख्याता तथा अध्यक्षता प्राचार्य ने की । सभी ने गाँधी जी एवं शास्त्री जी की पूजा अर्चना की और श्रद्धा सुमन अर्पित किए । सभा को अतिथियों ने और एस आर दास , सचिन देवांगन नानदाऊ साव , राजेश भोई ने संबोधित किया । कार्यक्रम के सूत्रधार रमेश कुमार सोनी थे ।

सभी ने इस अवसर पर संगीतमय सर्वधर्म प्रार्थना सभा मे भाग लिया जिसका नेतृत्व लिंगराज पटेल , पुरंदर बंछोर , संजय तिवारी , कामिनी तिवारी , मनीषा कुमार एवं एस एन ठाकुर ने किया । सभी ने वैष्णव जन तो तेणे कहिए..... और रघुपति राघव राजाराम ..... के साथ भक्ति गीत में सुर मिलाए ।

इस अवसर पर रा से यो के द्वारा अजय साव , हितेश प्रधान , सतीश , सुभाष एवं साथियों द्वारा दांडी मार्च का एक दृश्य निर्मित किया और गाँधी जी अपनी स्मरणांजली प्रस्तुत की ।

इस कार्यक्रम के दौरान शालेय शिक्षकगण , रा से यो , एन सी सी ,स्काउट , रेड क्रास सहित समस्त छात्र गण उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मो आकिब , हितेश प्रधान , कमलेश नायक , अरशद खान , जितेश सिन्हा , जतिन बगर्ति , होतेंद्र सिदार , डोमेन्द्र , कोमल , विनय देवांगन , एवं अजय , कुणाल का सहयोग रहा ।




अन्य सम्बंधित खबरें