news-details

ए टी एल बसना ने मनाया गाँधी जी की 150वीं जयंती कम्युनिटी डे के रूप में कई स्पर्धा का अन्तरशालेय आयोजन, विजेता हुए सम्मानित.

यूनाइटेड नेशंस स्पर्धा के लिए 2 नामित हुए ।

बसना , " ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मौका मिलना चाहिए , ए टी एल एक अच्छा प्लेटफॉर्म है जहाँ सामाजिक समस्याओं का तकनीकी रूप से समाधान के रास्तों का नवाचार किया जाता है । यह लैब पूरे बसना अंचल के लिए गौरव का विषय है इसका उपयोग आसपास के सभी विद्यार्थियों को करना चाहिए ।नई दिल्ली की टीम एवं आज के विजेताओं को हम अपनी शुभकामनाएं देते हैं तथा उन्हें स्टूडेंटप्रेन्योरशिप की ओर बढ़ने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे । " उक्ताशय के उद्गार अतिथियों ने शासकीय आदर्श उच्च माध्य विद्यालय बसना में अटल टिंकरिंग लैब के कार्यक्रम के दौरान ब्यक्त किये ।

महात्मा गाँधी जी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर उनके सिद्धांत और विचारों पर आधारित विविध स्पर्धा का आयोजन प्राचार्य के सी साहू के मार्गदर्शन एवं रमेश कुमार सोनी ब्याख्याता/ समन्वयक के नेतृत्व में आयोजित किया गया ।


इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इश्तियाक खैरानी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बसना , मुख्य अतिथि मनजीत सिंह सलूजा विधायक प्रतिनिधि , एवं विशिष्ट अतिथि - तौकीर दानी पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत , तनवीर सईद पूर्व मंडी सदस्य , रणवीर छाबड़ा पार्षद , गौतम बंजारा , नीरज अग्रवाल , मनेश गुप्ता , विजय पटेल एवं आर बी प्रधान अध्यक्ष शिक्षक पालक संघ बसना थे ।

सभी ने गाँधी जी की पूजा अर्चना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया । अतिथियों का स्वागत पुष्पहार एवं पुष्पगुच्छ से किया गया । सभी ने सभा को संबोधित किया तथा विद्यार्थियों के कौशल का निरीक्षण किया उन्हें प्रोत्साहित किया और पुरस्कार में विजेताओं को मैडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया । कार्यक्रम के सूत्रधार रमेश कुमार सोनी थे तथा स्वागत उद्बोधन सचिन देवांगन ब्याख्याता ने दिया । प्राचार्य साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।


स्पर्धा के विजेता जिन्हें सम्मानित किया गया वे इस प्रकार हैं –

पत्र लेखन विधा

1 आस्था राणा संस्कार विद्यालय  

2 कोमल नारायण चौहान ,शा आदर्श विद्यालय 

3 मिथिलेश चौहान , शा आदर्श विद्यालय बसना ।

कविता लेखन विधा -

1 राजेश भोई , शा आदर्श विद्यालय 

2 प्रदीप षडंगी शा आदर्श विद्यालय बसना 

3 सीमा बानो , संत चार्ल्स बसना ।

चित्रकला स्पर्धा -

1 हेमसागर यादव , शा आदर्श विद्यालय 

2 कमलेश राणा , शा आदर्श विद्यालय बसना 

3 पूर्वी नायक स शि मं   बसना ।

साइंस इन्नोवेशन - ( पानी संरक्षण )

1 जितेश सिन्हा टीम , शा आदर्श विद्यालय 

2 लोकेश साहू टीम , शा आदर्श विद्यालय बसना । 

3 अंशु प्रधान बोरवेल रिचार्ज स शि मं बसना । 

प्रथम दो टीम का चयन यूनाइटेड नेशन्स की स्पर्धा के लिए किया गया है ।

निबंध स्पर्धा -

1 नानदाऊ साव शा आदर्श विद्यालय बसना 

2 शेखर साहू , संत चार्ल्स बसना 

3 अमन बगर्ति   , संत चार्ल्स बसना । 


इस स्पर्धा के निर्णायक थे सचिन देवांगन , अशोक बंजारा , देवेंद्र सिंह रॉय , खुलेश्वर राठौर , विमल राणा एवं डी के पाणिग्राही ।

इस अवसर पर ' सेवो ' की भी प्रदर्शनी लगाई गई इनके छात्रों को भी सम्मानित किया गया एवं लैब तथा 3 डी प्रिंटर के उपयोग से अवगत कराया  किया गया । जिसका अवलोकन अतिथियों एवं विद्यार्थियों ने किया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लैब सहायक विनोद यादव , जयंत बेहरा , राजेन्द्र साहू एवं स्वयंसेवक -गौरव सिदार , होतेंद्र , सुनील , विनय , अरशद , मो आकिब , साजिद अली, कमलेश ,हितेश , संदीप , निरंजन थानापति कमलेश नायक ,एवं राजेश भोई का सहयोग रहा ।







अन्य सम्बंधित खबरें