news-details

एलबी एवं पंचायत संवर्ग के शिक्षकों की विविध मांग एवं समस्या निराकरण के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया.

संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय आवाहन पर ज्ञापन कार्यक्रम के तहत विकासखंड सरायपाली के संगठन के सभी सदस्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरायपाली ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी सरायपाली को माननीय मुख्यमंत्री महोदय ,माननीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री ,माननीय शिक्षा मंत्री महोदय जी के नाम से एलबी एवं पंचायत संवर्ग के शिक्षकों की विविध मांग एवं समस्या निराकरण के संबंध में ज्ञापन सौंपी गई इसके बिंदु निम्न है

  • 1.पंचायत संवर्ग के सभी शिक्षकों को का घोषणा पत्र के अनुरूप शिक्षा विभाग मर संविलियन किया जाए।
  • 2.एल बी संवर्ग के शिक्षकों के पंचायत संवर्ग में कृत कार्य को जोड़ कर समयमान वेतन/क्रमोन्नत वेतन प्रदान किया जाए।
  • 3.दिवंगत पंचायत शिक्षकों के आश्रितों को नियम शिथिल कर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जाय।
  • 4.सहायक शिक्षक एल बी के वेतन विसंगति दूर किया जाय।
  • 5.शिक्षा विभाग में पदोन्नति के रिक्त पदों पर एल बी संवर्ग के शिक्षकों को की पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र किया जाय।
  • 6.स्वयं के व्यय पर डीएड /बीएड उतीर्ण करने वाले एल बी संवर्ग को स्कूल शिक्षा विभाग के नियमानुसार 2 वेतनवृद्धि प्रदान किया जाय।सहित आदि विविध विषयों पर मांग पत्र ज्ञापन सौंपा गया ।

उक्त ज्ञापन के दौरान रूपानंद पटेल प्रांतीय सचिव,लव कुमार पटेल ब्लॉक अध्यक्ष ,दुर्बादल दीप, खिरोद्र जेरी,चंद्रशेखर चौधरी, निर्मल पुरोहित,चरण साहू,लोकेश पात्र,राजेश पटेल,दीपक पटेल,दरस राम पटेल,कश्यप प्रधान,सुरेश मनहर,सत्य कुमार नायक,अजय प्रधान,गिरधारी पटेल सहित बड़ी संख्या में संयुक्त शिक्षा कर्मी संघ के सदस्य उपस्थित रहे।





अन्य सम्बंधित खबरें