news-details

कोसमपाली एवं सलडीह वितरण केन्द्र में लगा 5 एमव्हीए का ट्रांसफार्मर, साढे“ 7 हजार उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज से मिलेगा छुटकारा

सरायपाली. सरायपाली डिवीजन अंतर्गत विद्युत वितरण केन्द्र कोसमपाली (रायपानी) में कल मुख्यमंत्री ऊर्जा प्रभार योजना के तहत 3.15 एमव्हीए के जगह पर 5 एमव्हीए का पॉवर ट्रांसफार्मर लगाया गया है. क्षेत्रवासियों द्वारा विगत दो-तीन वर्षों से लो वोल्टेज के कारण बिजली ट्रांसफार्मर को बदले जाने की मांग की जा रही थी.

बिजली विभाग द्वारा क्षेत्रवासियों एवं उनको लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने कल 5 अक्टूबर को अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया गया है, जिससे 29 गांव के 3700 उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा. इसी तरह विद्युत वितरण केन्द्र सलडीह में भी आज ग्रामीणों की मांग अनुरूप 3.15 एमव्हीए के ट्रांसफार्मर के जगह पर मुख्यमंत्री ऊर्जा प्रभार के तहत 5 एमव्हीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है, जिससे 27 गांव के 4 हजार उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा.

बिजली विभाग से मिली जानकारी अनुसार ग्रामीणों को हो रही समस्या से निजात दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत लाभ पहुंचाया जा रहा है.




अन्य सम्बंधित खबरें