news

अनुविभाग स्तर पर जन चैपाल लगाने की मांग कलेक्टर से

सरायपाली. जिस तरह पुलिस अधीक्षक महासमुंद के द्वारा जनचैपाल लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाता है, उसी प्रकार सरायपाली में भी कलेक्टर जन चैपाल लगाने की मांग समाजसेवी रणवीर मेश्राम के द्वारा कलेक्टर महासमुंद से की गई है.

प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से श्री मेश्राम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महासमुंद के द्वारा माह के प्रत्येक बुधवार को अनुविभाग स्तर पर जन चैपाल लगाकर समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है, जो कि एक अनुकरणीय पहल है.

कलेक्टर महासमुंद को पत्र प्रेषित कर श्री मेश्राम ने बताया कि सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामों से जिला मुख्यालय की दूरी 140 किमी से भी अधिक हो जाती है. जिससे कई फरियादियों को वहाँ तक जाने के लिए कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अतरू जनहित को ध्यान में रखते हुए अनुविभाग स्तर पर सरायपाली में ही प्रत्येक माह किसी निश्चित दिन तय कर जन चैपाल लगाये जाने की मांग उनके द्वारा कलेक्टर महासमुंद से की गई है.




अन्य सम्बंधित खबरें