news-details

विसर्जन से लौट रही महिला से आरक्षक ने की छेड़छाड़, गिरफ्तार

रायपुर में एक आरक्षक ने छत्तीसगढ़ पुलिस को शर्मशार करने वाली घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के पुरानी बस्ती इलाके में उसके विरुद्ध मामला भी दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार मामला 8 अक्टूबर की रात करीब 11:30 बजे का है जब एक आरक्षक ने महिलाओं से छेड़खानी की. इसकी शिकायत मिलने पर आरक्षक के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

बताया जा रहा है कि 8 अक्टूबर की रात को लिली चौक लोहारपारा निवासी महिलाएं दुर्गा विसर्जन से लौट रहीं थी.  इसी दौरान रास्ते में महासमुंद में पदस्थ आरक्षक मोहन साहू अपनी कार से जा रहा था.   और मोहल्ले की महिलाओं को देखकर फिल्मी स्टाइल से वह कार रिवर्स किया, इसके बाद एक महिला के पास पहुंचा और उससे छेड़खानी करने लगा.

इस पर महिलाओं ने विरोध किया तो मोहन महिलाओं से गाली-गलौज करने लगा जिस पर महिला ने शोर मचाया तो वहां आसपास के युवक जमा हुए. इसके बाद मोहन ने पुलिसवाला होने की धौंस दिखाई तो सब लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी, फिर पुरानी बस्ती थाने को सौंप दिया.




अन्य सम्बंधित खबरें