news-details

इस महिला स्व. सहायता समूह के द्वारा किया जा रहा था गुणवत्ताहीन रेडी टू ईट का निर्माण

आज महिला बाल विकास महासमुंद के मार्गदर्शन में सरायपाली के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. इस दौरान पूरक पोषण आहारों में गुणवत्ताहीन रेडी टू ईट का फ़ूड पैकेज मिलने की बात सामने आई है.

महिला बाल विकास के निर्देशन पर गए अधिकारी चंद्रहास ने आज सरायपाली ब्लाक के तोरसिंहा में 2 और तोषगाँव के 3 आंगनबाड़ी केन्द्रों का अचौक निरीक्षण किया.  

निरिक्षण के दौरान महिला बाल विकास के अधिकारी चंद्रहास नाग द्वारा बताया गया कि रेडी टू ईट फ़ूड को गुणवत्ता हीन पैकेट सरायपाली के कस्तूरबा महिला स्व सहायता समूह के द्वारा बनाया गया है. उन्होंने बताया कि फूड पैकेज गुणवत्ता हीन है, जांच के किए सैम्पल लेकर लैब भेजा जाएगा. आज दौरा से आफिस आते-आते लेट होने के आज नोटिस जारी नही किया गया है. कस्तूरबा महिला स्व. सहायता को कल नोटिस भी जारी किया जाएगा और जांच के बाद नियमानुसार कार्यवाही किया जाएगा.




अन्य सम्बंधित खबरें