news-details

बसना के विभिन्न वार्डों में निकाली गई गांधी विचार पदयात्रा

महासमुंद, 11 अक्टूबर 2019/राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयन्ती के अवसर पर बसना विधायक श्री देवेंद्र बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक आयोजित किए जाने वाले गांधी विचार पदयात्रा की शुरुआत की गई। इस अवसर पर महात्मा गांधी जी के छाया चित्र पर मल्यार्पण कर महात्मा गांधी अमर रहे एवं भारत माता की जय के नारे एवं रघुपति राघव राजा राम भजन गाते हुए पदयात्रा प्रांरभ किया गया। पदयात्रा वार्ड क्रमांक 5, 6, 7, 8, 9, 10 एवं वार्ड क्रमांक 11 बिष्णु नगर सांई नगर मे पदयात्रा का समापन किया गया । पदयात्रियों को वार्डवासियों द्वारा आतिशबाजी एवं फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम मे  प्रमुख रुप से श्री मनजीत सिंह सलुजा, श्री तनवीर सईद इश्तियाक खेरानी, पदयात्रा प्रभारी मंदाकिनी साहु ने सभा को संबोधित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सिद्धांतों और देश हित के उद्देश्यों के साथ गांधी विचार पदयात्रा के महत्व से सभी नगरवासियों को अवगत कराया। इस दौरान बसना के पंाच वृद्धजनों का सम्मान किया गया। पदयात्रा मे नरेन्द्र साव, खालिद दानी, इशाक मोहम्मद, दुकली बाई तांडी, यासमीन बेगम, कांति, सुरजाल, मोनू खेरानी, प्यारेलाल साहु, निर्मल दास, अशफाक खेरानी, फिरतु देवांगन, रणदीप सलुजा, शकील खत्री, रमेश सुर्या, गुनप्रसाद धृतलहरे, महिपाल जटाल, राकेश भारतीय, कैलाश प्रधान, रफिक खान, मनोज प्रधान, प्रतोष भोइर्, सोनु कुमार, गजराज विशाल, राजकुमार सिदार, शांति बाई, अगिन बाई, बुधवारिन बाई, समुन्द्र सिंह, मोनु निर्मलकर सहित बडी संख्या मे विभिन्न समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।




अन्य सम्बंधित खबरें