news-details

बागबाहरा विकास खंड में गाँधी विचार पदयात्रा प्रारम्भ

सोमनाथ टोंडेकर महासमुंद:- बागबाहरा ब्लॉक के खल्लारी से गांधी विचार पद यात्रा की सुरुवात की गई जिसका उद्देश्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचारों,एवम् उनका छत्तीसगढ़ आगमन, स्वतंत्रता संग्राम में बागबाहरा विकास खंड का योगदान के आंशो के साथ छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं से संकलित पर्चे के विमोचन के साथ साथ छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं गांधी जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाना है जिसकी शुरुआत खल्लारी से बागबाहरा विकासखंड के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले 5 परिवारों का खल्लारी में सम्मान किया गया। यह पदयात्रा 11अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक पदयात्रा करते हुए 55 किलोमीटर की दूरी तय कर कुल 38 गाँव से होते हुए गांधी ग्राम तमोरा में पहुंच कर इस यात्रा का समापन किया जाएगा ।इस यात्रा में लगभग 100 ग्रामवासियों की सहभागिता रहेगी इस पदयात्रा में प्रदेश सरकार के मंत्रियों के सांथ सांथ खल्लारी विधानसभा के विधायक श्री द्वारिकाधीश यादवजी,जिला अध्यक्ष श्री आलोक चन्द्राकार जी,पदयात्रा प्रभारी श्री अरविंदर छाबड़ा जी भी समय समय में उपस्थित होंगे ।

इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष अंकित बागबाहरा , सोशल मीडिया प्रभारी पोखन साहू ,पीसीसी आईटी सेल महासचिव वीरेंद्र शुक्ला, संयुक्त महामंत्री राजेश राजपूत,भूपेंद्र ध्रुव, तारेश साहू, देवानंद निर्मलकर, महेंद्र बंजारे, विजय बंजारे एवं भारी संख्या में कांग्रेसी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।






अन्य सम्बंधित खबरें