news-details

मुख्यमंत्री आगमन पर मार्ग में जाम की स्तिथि, रामचण्डी मंदिर के कार्यक्रम में 20 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान.

आज बसना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़फुलझर में कोलता समाज का वार्षिक सम्मेलन गढफुलझर मंदिर परिसर में आयोजित है किया गया है. जिसके आज लगभग 3:30 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल यहाँ हेलीकाप्टर के माध्यम से पहुचेंगे और मन्दिर में पूजा अर्चना कर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. यह दिन रामचण्डी दिवस के रुप मे मनाया जाता है

वहीं इस कार्यक्रम में पहुँचने के लिए बसना से गढ़फुलझर मार्ग में हजारों की भीड़ लगी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार आज बसना से गढ़फुलझर मार्ग में जाम की स्तिथि निर्मित हो गई थी. जानकारी के अनुसार पुलिस बल का एक वाहन बीच रास्ते मे ही खराब हो गया था, जिसके बाद बस को धक्का मारकर किनारा किया गया इस बीच मार्ग में दिनों तरफ से जाम होने की खबर है.

वही थाना प्रभारी वीणा यादव से मिली जानकारी के अनुसार एकांकी मार्ग और एक पुलिस बल का वाहन खराब होने के कारण मार्ग जाम रहा. खराब बस को हटाकर जाम की स्तिथि हटा दी गई है मार्ग के गड्ढो को भी मरम्मत करवाया गया है. फिलहाल बसना से गढ़फुलझर मार्ग व्यवस्तिथ है.




अन्य सम्बंधित खबरें