news-details

हाट-बाजारों में रही नशा-मुक्ति की गूंज, बच्चों ने वीडियो के जरिए बड़ों को दी सीख

ग्रामीण अंचल के हाट-बाजारों में बच्चे शपथ लेकर तंबाकू छोड़ने-छुड़वाने नागरिकों को दे रहें है नशा उन्मूलन का संदेश

महासमुन्द 14 अक्टूबर 2019/तंबाकू नियंत्रण के लिए जागरूकता लाने में प्रदेश स्तर पर अव्वल आए जिलों में से एक है महासमुंद यहाँ विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं शासकीय दफ्तरों में कार्यशालाओं सहित दुर्गम ग्रामीण अंचल के हाट-बाजारों में भी दस्तक दी जा रही है। इसके तहत विगत शनिवार एवं रविवार के दिन गैर संचारी रोग के नोडल अधिकारी डॉ अनिरुद्ध कसार के मार्गदर्शन में मनोवैज्ञानिक सलाहकार श्रीमती मेघा ताम्रकार एवं शासकीय सामाजिक कार्यकर्ता श्री असीम श्रीवास्तव की टीम ने विकासखण्ड महासमुन्द के ग्राम पंचायत झलप और खट्टी सहित बागबाहरा विकासखंड के ग्राम कमरौद एवं देवरी के हाट बाजारों में तंबाकू नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान चलाया। जिला सलाहकार सुश्री अदीबा बट्ट की अगुआई में हुए इस अभ्यास के दौरान बाजारों में सब्जी व राशन खरीदने आए बच्चे-बूढ़े-जवान सभी को प्रवेश द्वार पर ही फेस-टू-फेस मौखिक और पाम्पलेट, बैनर व पोस्टर के जरिए लिखित में जानकारी दे कर तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम बताए गए। साथ ही साथ बाजार भ्रमण कर कोटपा अधिनियम 2003 के तहत जगह-जगह चेतावनी बोर्ड चस्पा किए गए, ताकि सेवनकर्ता एवं विक्रेताओं दोनों को सार्वजनिक क्षेत्र में धूम्रपान न करने व नाबालिगों को तंबाकू उत्पादों की बिक्री न किए जाने के लिए निर्धारित प्रावधानों के बारे में जानकारी दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला स्तरीय संयुक्त दल को अवकाश के दिन भी अच्छे समन्वय के लिए प्रोत्साहित किया गया।


वॉलेंटियर बन कर बच्चों ने बनवाया वीडियो

इस दौरान कुछ जुझारू बच्चे  जिला तंबाकू नशा मुक्ति दल के साथ हो लिए। हमउम्र बच्चों से जानकारी साझा करते हुए बड़े-बुजूर्गों को भी समझाइश दी। बच्चों ने पालकों को सुधारने आईईसी सामग्री ली, स्वेच्छा से एन्टी टोबैको वॉलेंटियर बने और स्वास्थ्य संबंधी शिक्षाप्रद वीडियो बनवाते हुए तंबाकू से दूर रहने की शपथ लेकर सभी से मासूमियत भरी विनम्र अपील की।





अन्य सम्बंधित खबरें