news-details

एकलव्य इंग्लिश स्कूल अर्जुंडा को कारण बताओ नोटिस जारी.

एकलव्य इंग्लिश स्कूल अर्जुंडा में विकासखंड अधिकारी की जाँच के बाद वहां के प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.

इस विद्यालय के विरुद्ध प्राप्त शिकायत के संबंध में विकास खंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली ने जांच प्रतिवेदन दिनांक 3 अक्टूबर 2019 को कार्यालय भेज दिया था. जिसके बाद जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा 11 अक्टूबर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. 

जांच उपरांत विद्यालय में काफ़ी सारी अनियमितताएं पाई गई है. अगर जांच में भेजा गया   स्पष्टीकरण  संतोषप्रद नहीं पाया जाता है तो विद्यालय की मान्यता समाप्त करने हेतु उच्च कार्यालय को प्रस्ताव भेजने की कार्रवाई की जाएगी. यह जिला शिक्षा कार्यालय महासमुंद द्वारा भेजे गए कारण बताओ नोटिस में कही गई है.    

जांच में पाया गया कि

1.       नवीन सत्र संचालन के 2  माह पश्चात भी कुछ बच्चों को किताबें नहीं दी गई है.

2.       बस की फीस भंवरपुर में 13 हजार  बिछियां 14 हजार लिया जाता है.

3.       छात्र-छात्राओं के अनुसार स्कूल एवं बस की फीस के लिए प्रताड़ित किया जाता है.

4.       बस में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, एवं बस में महिला पुरुष परिचालक रहते हैं.

5.       छात्र-छात्राओं के अनुसार स्कूल बस से चौक चौराहे पर उतार दिया जाता है.

6.       कुमारी दीपाली पटेल, आशीष पटेल कक्षा छठवीं के अनुसार मासिक मूल्यांकन में शामिल नहीं किया गया है.

7.       क्रमांक छह में अंकित छात्र-छात्राओं का नाम विद्यार्थी उपस्थिति पंजी में दर्ज नहीं होना बताया गया.

8.       वर्ष 2013 से 2017 तक शैक्षिक शुल्क कॉपी सलग्न किया गया है, परंतु प्रदाय किए जाने वाले शुल्क की रसीद की कॉपी प्रबंधन द्वारा नहीं दी गई है.

9.       अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा बताया गया कि हाथ में छड़ी से पिटाई की जाती है.

जिसके लिए इन बिन्दुओं पे विद्यालय को 7 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण देना है.  स्पष्टीकरण संतोषप्रद ना होने की स्थिति में विद्यालय की मान्यता समाप्त करने हेतु उच्च कार्यालय को प्रस्ताव भेजने की कार्रवाई करने की बात कही गई है.





अन्य सम्बंधित खबरें