news-details

जिला स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता 16 अक्टूबर को


जिला प्रशासन की पहल पर नवकिरण अकादमी द्वारा गांधी जी की 150वीं वर्षगांठ पर महाविद्यालयों में किया जा रहा है प्रश्नमंच प्रतियोगिता

महासमुन्द 15 अक्टूबर 2019/ जिला प्रशासन की पहल पर नवकिरण अकादमी महासमुन्द द्वारा गांधी जयन्ती की 150वीं वर्षगांठ पर महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों एवं कार्याे पर आधारित महाविद्यालय स्तर पर प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिला शिक्षा शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार महाविद्यालय स्तर पर प्रश्नमंच प्रतियोगिता 14 एवं 15 अक्टूबर 2019 को आयोजित किया गया, जिसमें एक टीम में दो छात्र एवं दो छात्राओं कुल चार प्रतिभागी का चयन किया गया है। इसी तारतम्य में 16 अक्टूबर 2019 को विभिन्न विकासखण्डों में प्रश्नमंच प्रतियोगिता सवेरे 10.30 बजे नोडल प्राचार्य संस्था में आयोजित की गयी है। महासमुन्द विकासखण्ड के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डाइट) महासमुन्द में शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय, शासकीय पाॅलिटेक्निक, शासकीय आईटीआई प्रशिक्षण संस्था, शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, शासकीय महाविद्यालय चिरको, शासकीय जीएनएम ट्रेनिंग सेन्टर, शासकीय एम.पी.डब्ल्यू ट्रेनिंग सेन्टर, श्याम बालाजी कालेज, जयहिन्द कोलज, शांत्रीबाई कालेज, इंडियन कालेज बेलसोण्डा, सूर्या नर्सिंग कालेज एवं कालिन्दी नर्सिंग कालेज के लिए प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, इसके लिए प्रत्येक महाविद्यालय, प्रशिक्षण संस्थान प्रभारी के साथ चयनित टीम को लेकर नियत समय पर उपस्थित होने को कहा गया है।


उन्होने बताया कि इसके अलावा प्रत्येक विकासखण्ड के नोडल प्राचार्य अपने विकासखण्ड के सभी महाविद्यालयों के लिए विकासखण्ड स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता आयोजित करेंगे। इसके लिए नोडल प्राचार्य बागबाहरा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागबाहरा, नोडल प्राचार्य पिथौरा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरा, नोडल प्राचार्य बसना शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बसना एवं नोडल प्राचार्य सरायपाली शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सरायपाली में होगा। प्रश्नमंच में प्रतिभागियों के अतिरिक्त अन्य विद्यार्थियों की अधिकतम सहभागिता होनी चाहिए। प्रश्नमंच को रोचक बनाने के लिए विभिन्न राउण्ड जैसे वस्तुनिष्ठ, रैपिड फायर, स्थान, चित्र, घटना, साहित्य, दर्शन पर आधारित प्रश्न हो सकते है। उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजन का प्रतिवेदन संबंधितों को विडियो और फोटोग्राफ पेपर कटिंग सहित 17 अक्टूबर 2019 तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भेजने को कहा है।




अन्य सम्बंधित खबरें