news-details

शहरी क्षेत्र महासमुन्द के विभिन्न वार्डों में स्वास्थ्य शिविरों का हुआ आयोजन, महिलाओं एवं बच्चों का एचबी (हीमोग्लोबिन) परीक्षण

महासमुन्द 15 अक्टूबर 2019/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा महासमुन्द के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.पी.वारे एवं मेडिकल ऑफिसर डाॅ. अनिमेश राय के मार्गदर्शन से नगर के विभिन्न वार्डों में कैम्प लगाकर महिलाओं एवं पांच से 59 माह तक के सभी बच्चों का एचबी टेस्ट किया जा रहा है। इसके तहत 14 अक्टूबर 2019 सोमवार को वार्ड नम्बर-7 दिलीप सिंह जुदेव वार्ड में आरएचओ श्रीमती मालती पालकर, कु. सुधा नायक, कु.चन्द्रमुखी साव तथा वार्ड नम्बर-15, महामायापारा में आरएचओ श्रीमती गीता चैहान, कु.हेमकुमारी दीवान और वार्ड नम्बर-23 सुभाष नगर में आरएचओ श्रीमति बिन्नी शर्मा, कु.मनीषा धु्रव और स्टाफ नर्स श्रीमती फाल्गुनी ठाकुर द्वारा एचबी टेस्ट कार्य सम्पन्न किया गया । सभी वार्डो में कुल 229 महिलाओं और 133 बच्चों का एच बी टेस्ट किया गया जिसमें 120 महिला एनिमिक और 78 बच्चें एनिमिक पाये गये। मेडिकल ऑफिसर डाॅ. अनिमेश राय द्वारा सभी वार्ड में निरीक्षण कर लोगों को खानपान समय पर करने एवं पौष्टिक आहार लेने का सुझाव दिया साथ ही नशामुक्ति पर जोर देते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का सलाह दी गयी।






अन्य सम्बंधित खबरें