news

महीने भर के बाद मोखापुटका के पंप कनेक्शन को किया चालू, बोर कनेक्शन चालू होने से किसानों ने ली राहत की सांस

सरायपाली. ग्राम मोखापुटका के किसानों का पंप कनेक्शन लगभग एक माह के बाद चालू हो सका. अत्यधिक बिजली बिल बकाया होने के कारण लाईन काट दिया गया था. कुल 122 किसानों से 44 लाख रूपये का बिजली बिल बकाया है लंबे समय के इंतजार के बाद विधायकों के हस्तक्षेप एवं कुछ राशि पटाने के बाद बिजली विभाग ने लाईन चालू कर दिया है. इससे गांव के लोग राहत महसूस कर रहे हैं. अभी खरीफ सीजन का समय चल रहा है. पानी कम होने पर अब लंबी अवधि वाले धान के लिए पानी की आवश्यकता महसूस की जा रही है. बिजली बंद कर दिए जाने के बाद किसान लाईन जुड़वाने हेतु बिजली कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे. लेकिन विभाग ने राशि जमा किए बगैर लाईन चालू करने हेतु असमर्थता जताई.

बिजली बिल नही पटाने के कारण मोखापुटका के पंप कनेक्शन के कुल 20 ट्रांसफार्मरों से लाईन विच्छेदन कर दिया गया था. पानी की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए किसानों ने लाईन जोड़ने के लिए पहले से ही बिजली दफ्तर का चक्कर लगाना शुरू कर दिया था लेकिन बिजली बिल न पटाने के कारण उन्हें बैरंग लौटना पड़ता था.

जानकारी के मुताबिक कुल 122 किसानों का भारी भरकम बिजली बिल लगभग 44 लाख रूपये बकाया है. किसानों का कहना था कि फसल बेचने के बाद बिजली बिल पटा दिया जाएगा. अभी उनके पास इस समय में कीटनाशक दवाईयों के छिड़काव करने के लिए पैसे नही है तो बिजली बिल पटाना असंभव होगा.

इस बात को लेकर किसानों ने सरायपाली विधायक किस्मतलाल नंद तथा बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह से मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई. विधायकों ने बिजली विभाग को कुछ समय मोहलत देकर बिजली लाईन चालू करने हेतु निर्देशित किया था. तब सोमवार को लगभग 16 किसानों ने डेढ़ लाख रूपये पटाया जिसके बाद तत्काल राहत के तौर पर लाईन चालू कर दिया गया है.

विधायकों को दिया धन्यवाद

सरपंच मोखापुटका भूपेन्द्र चैधरी, किसान चैतराम चैधरी, प्रहल्लाद पटेल, जगन्नाथ चैधरी, अरूण चैधरी, छबीलाल, जगदानंद आदि आज एक जुट होकर बिजली कार्यालय पहुंचे थे. इसके बाद किसानों ने राशि जमा किया. मंगलवार को बचे किसानों द्वारा और राशि जमा करने की बात किसानों ने कही. इसके लिए किसानों ने विधायकों का आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद दिया है.





अन्य सम्बंधित खबरें