news-details

जिला स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

महासमुन्द 17 अक्टूबर 2019/महात्मा गांधी के 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गांधी पदयात्रा के तारतम्य में कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देश पर महात्मा गांधी के जीवन मूल्य, दर्शन एवं समग्र क्षेत्रों को लेकर प्रथम चरण में 14 एवं 15 अक्टूबर को महाविद्यालय स्तर पर प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित की गई । इसके पश्चात जिला स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता डाईट महासमुन्द में 11 महाविद्यालय के प्रतिभागी शामिल होकर उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिए।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एल.कुर्रे ने बताया कि जिला स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में 11 महाविद्यालय  के टीमों को टीम ए में 6 टीम और टीम बी में 5 टीम बंाटकर प्रथम चरण में टीम ए और टीम बी तीन - तीन राउण्ड वस्तुनिष्ठ, पास राउण्ड और रैपिड फायर राउण्ड के माध्यम से टीम ए और टीम बी से क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय टीम का चयन किया गया। फिर इन 6 टीम के बीच फाइनल प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गांधी जी के जीवन मूल्य, दर्शन, शिक्षा, आंदोलन सहित समग्र क्षेत्रों से वस्तुनिष्ठ प्रश्न, पास राउण्ड, चित्र पहचान कर संबंध बताना, रैपिड फायर राउंड के माध्यम से आकर्षक डिजिटल प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रश्नमंच प्रतियोगिता में शांत्री बाई कॉलेज महासमुंद प्रथम, शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुन्द द्वितीय एवं शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय महासमुन्द ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री कुर्रे एवं प्रभारी प्राचार्य श्रीमती मीना पाणिग्राही ने जिला प्रशासन द्वारा संचालित नवकिरण अकादमी और गांधी जी के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत सहायक संचालक श्री हिमांशु भारती द्वारा प्रतियोगिता के उद्देश्य एवं दिशा-निर्देशों की जानकारी प्रतिभागियों को दिया ।

फाइनल राउण्ड के दौरान एसडीएम बागबाहरा एवं अध्यक्ष नवकिरण अकादमी श्री भागवत जायसवाल ने प्रतिभागियों को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए नवकिरण अकादमी के माध्यम से निःशुल्क कोचिंग के संचालन के के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा संचालित नवजीवन के बारे में नोडल अधिकारी डॉ छत्रपाल चन्द्राकर द्वारा स्ट्रेस पर जानकारी दी गई।

नवजीवन और कैरियर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती एस. चंद्रसेन एवं सहायक प्राध्यापक श्री देवेंद्र साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में सहायक प्राध्यापक डॉ. दुर्गा भारती, व्याख्याता डाईट श्री अरुण प्रधान, श्री राजेश चन्द्राकर एवं स्कोरर के रूप में श्री गजेंद्र ध्रुव, श्री रितेश दुबे सहित अन्य अधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे । कार्यक्रम एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता का डिजिटल प्रस्तुतिकरण श्री ईश्वर चन्द्राकर, श्री देवेंद्र निषाद एवं श्री कपिल यादव के द्वारा किया गया ।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं सामान्य ज्ञान की पुस्तक देकर पुरस्कृत किया गया । इस कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री सतीश नायर, श्री अरुण प्रधान, श्री राजेश चन्द्राकर, श्री संतोष साहू, श्री रेखराज शर्मा, श्री देवेंद्र साहू, श्री संतोष कुमार साहू, श्री देवेंद्र साहू, श्री चंद्रहास चन्द्राकर, श्री अमित साहू, श्री राजेन्द्र कुर्रे, योगेंद्र साहू, खिलेश्वरी साहू, रूपेश साहू, चुम्मन निषाद, आरती दीवान, सुमन कुशवाह सहित डाइट एवं अन्य महाविद्यालय के विद्यार्थीगण उपस्थित थे ।




अन्य सम्बंधित खबरें