news-details

विकासखण्ड बसना एवं बागबाहरा में गांधी विचार पद यात्रा का हुआ आयोजन

विचार पद यात्रा के समापन पर जनप्रतिनिधियों ने महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों पर विचार प्रकट किए

महासमुन्द 17 अक्टूबर 2019/ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150 वीं जयंती के अवसर पर गांधी विचार पद यात्रा के अंतिम दिन आज जिले के विकासखण्डों के विभिन्न गांवों में पहुंची। जिला स्तर पर गांधी विचार पद यात्रा का समापन खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के तमोरा गांव में सम्पन्न हुआ। गांधी पद यात्रा के दौरान गांधी विचार पद यात्रियों का ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को राशन कार्ड वितरण किया।

बसना विधायक श्री देवेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में बसना में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती के अवसर पर पद यात्रा के अंतिम दिन गांधी विचार पद यात्रा पठियापाली पहुँची। पद यात्रियों को ग्रामवासियों के द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर बसना विधायक प्रतिनिधि मनजीत सिंह सलूजा, श्री इश्तियाक खैरानी, श्री तनवीर सईद, गांधी विचार पद यात्रा के प्रभारी श्रीमती मंदाकिनी साहू, श्री मोहम्मद खालिद दानी, श्री परदेशी यादव, श्रीमती दुकाली बाई, निर्मल दास, तांडी, नरेंद्र साव, यास्मीन बेगम, कैलाश प्रधान, अतीत बाघ,रियाज मोहम्मद, रमेश दास, गौतम बंजारा और वरिष्ठ पत्रकार सी डी बघेल उपस्थित रहे।

 खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में श्री अंकित बागबाहरा के नेतृत्व में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा विभिन्न ग्रामों से होते हुए गांधी विचार पद यात्रा तमोरा पहुंची। यहां उनके द्वारा महात्मा गांधी जी के मूर्ति में पुष्प-हार चढ़ाकर उन्हें नमन किया गया। ग्रामीणों को गांधी जी के जीवन मूल्यांे के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।




अन्य सम्बंधित खबरें