news-details

लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से फिसलकर गिर गया था युवक, 5 अस्पतालों में रेफर करने के बाद हुई मौत.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रीतम जांगडे पिता रामाधीन जांगडे मुडागांव  थाना बागबाहरा, 10 दिसंबर 2018 को सुबह 10:00 बजे अपने भाई सुशील जांगडे के मोटर सायकल से घर से निकला था, जो शाम 05:30 बजे बंसुलाडबरी से भालुचुवा के मध्य अपने मोटर सायकल को तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक चलाने से फिसलकर गिर गया, जिससे प्रीतम जांगडे के शरीर में काफी गंभीर चोटे आई.

जिसकी सूचना परिजनों को मिलने पर घटना वह स्थल पहुचे, तथा घायल को तुरंत शासकीय अस्पताल कोमाखान में ईलाज के लिए ले गये जहां डाक्टरों के ईलाज उपरांत गंभीरता को देखते हुए बागबाहरा अस्पताल रिफर किया. शासकीय अस्पताल बागबाहरा में सघन इलाज नहीं होने से ईलाज हेतु व्ही केयर अस्पताल रायपुर ले जाया गया  फिर वहां से मेकाहारा अस्पताल रायपुर ले जाया गाया, फिर वहां से ईलाज कराने पश्चात 7 फरवरी 2019 को डी.के.एस. सुपरस्पेशलिस्ट हास्पिटल ईलाज के लिए ले जाया गया जहां ईलाज के दौरान करीबन 11:50 बजे मरीज की मौत हो गई. जिसकी सुचना सुपरस्पेशिलिस्ट हास्पिटल रायपुर द्वारा थाना गोलबाजार रायपुर को दी जिसमे बाद मृतक को पोस्ट माडम के लिए भेज कर थाना बागबाहरा को सुचना दी गई जहाँ अकाल एवं आकस्मिक मृत्यु की अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें