news-details

विकासखण्ड स्तर पर युवा महोत्सव के आयोजन की तिथि बढायी गई , ‘‘गढबो नवा छत्तीसगढ़ की थीम’’ पर आधारित होगी युवा महोत्सव

महासमुन्द 06 नवम्बर 2019/कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवाओं को विशेष अवसर एवं मंच प्रदान करने, सांस्कृतिक गतिविधियों से युवाओं को जोड़ने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे ने बताया कि युवा महोत्सव तीन स्तरों पर आयोजित होगा। जिसमें विकासखण्ड स्तरीय, जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय आयोजन हांगे। युवा महोत्सव ‘‘गढबो नवा छत्तीसगढ़ की थीम’’ पर आधारित होगा। जिसमें भारतीय संस्कृति, छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक विरासत के संदर्भ में भारतीय संस्कृति, छत्तीसगढ़ संस्कृति के आधारभूत मूल्यों का प्रदर्शन आवश्यक है।


उन्होंने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर युवा महोत्सव के आयोजन विकासखण्ड स्तर में आयोजन के लिए तिथि में संशोधन किया गया है। संशोधित तिथि के अनुसार पिथौरा विकासखण्ड में 14 नवम्बर 2019 को खेल मैदान पिथौरा में, विकासखण्ड महासमुन्द में शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 14 नवम्बर 2019 को, विकासखण्ड सरायपाली में 15 नवम्बर 2019 को, विकासखण्ड बसना में आदित्य रेसिडेन्सियल स्कूल में 15 नवम्बर 2019 को एवं विकासखण्ड बागबहरा में 15 नवम्बर को युवा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। विकासखण्ड स्तर पर युवा महोत्सव के आयोजन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इनमें महासमुन्द विकासखण्ड के जिला खेल अधिकारी श्री मनोज कुमार धृतलहरे, पिथौरा विकासखण्ड के लिए श्री गौरी शंकर पटेल, सरायपाली के लिए श्री हेमसागर कैवर्त्य, बसना के लिए श्री दुर्योधन पटेल एवं बागबाहरा विकासखण्ड के लिए श्री हिरेन्द्र देवांगन नोडल अधिकारी होंगे।  

युवा महोत्सव में विभिन्न विधाओं में आयोजित होंगे कार्यक्रम

खेल अधिकारी श्री धृतलहरे ने बताया कि युवा महोत्सव में पहले 18 विधाओं में कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे। अब इनके अलावा सात अतिरिक्त विधाओं में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमे युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव में आयोजित विधाओं में लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, हारमोनियम वादन, तबला वादन(शास्त्रीय वादन) एवं तात्कालिक भाषण, बांसुरी वादन(शास्त्रीय वादन), सितार वादन(शास्त्रीय वादन), वीणा वादन (शास्त्रीय वादन), शास्त्रीय गायन(हिन्दुस्तानी एवं कर्नाटक शैली में), मृदंगम वादन(शास्त्रीय वादन), गिटार वादन(भारतीय या पाश्चात्य संगीत), मणिपुरी(शास्त्रीय नृत्य), ओड़िशी(शास्त्रीय नृत्य), भरतनाट्यम्(शास्त्रीय नृत्य), कत्थक(शास्त्रीय नृत्य), कुचीपुडी (शास्त्रीय नृत्य) शामिल है। इसके अलावा राउत नाचा, गेड़ी नाचा, डंडा नाचा, रॉक बैण्ड, पारंपरिक वेशभूषा (विविध वेशभूषा), फूड फेस्टीवल(छत्तीसगढ़ व्यंजनों के आधार पर प्रतियोगिता) एवं चित्रकला प्रतियोगिता(छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति के चित्रण पर प्रतियोगिता) का आयोजन होगा।

युवा महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक युवा प्रतिभागियों को साज-सज्जा, वाद्य यंत्र एवं अन्य आवश्यक सामग्री के साथ उपस्थित होना होगा। लोक नृत्य में टेप रिकार्डेड संगीत मान्य नहीं होंगे, फिल्मी गीत मान्य नहीं होंगे। युवा महोत्सव संबंधित विस्तृत जानकारी खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय महासमुन्द से संपर्क कर प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा मोबाईल नम्बर 9617500748, 9770752697 में भी सम्पर्क कर सकते हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें